Invalid slider ID or alias.

रक्तदान शिविर 45 यूनिट के साथ सम्पन्न।

 

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेडा@ श्री सुरेश नायक।

निम्बाहेड़ा। लायंस क्लब, एचडीएफसी बैंक एवं सीआईआईटी कंप्यूटर्स के संयुक्त तत्वावधान में लायंस सेवा केन्द्र में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 45 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ लायंस क्लब के चार्टर मेम्बर डॉ. जेएम जैन, क्लब अध्यक्ष श्यामलाल भराडिया, एचडीएफसी बैंक मैनेजर अंकुर भाणावत, सचिन हंसवाल ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर, वाईपीआईटीआई के प्रकाश चंद्र भंडारी, प्रिंसिपल किशन जोशी, क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तोतला ने मां सरस्वती व लायंस क्लब इन्टरनेशनल के संस्थापक मेल्विन जोन्स की छवि पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।जीते जी रक्तदान जीवनदान रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए डॉ. जैन ने कहा की चित्तौड़ जिले में निम्बाहेड़ा क्षेत्र के सामाजिक, धार्मिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा सर्वाधिक रक्तदान किया जाता है जो की मानव सेवा की उत्कृष्ट सेवा है।
क्लब अध्यक्ष भराड़िया ने बताया की शिविर में रक्तवीर पत्रकार रियाज़ खान ने 31वीं बार, भावेश बंब ने 21वीं बार, लॉयन अरविन्द खण्डेलवाल ने 20वीं बार, आशीष चंडक ने 15वीं बार, अश्विनी बसेर ने 14वीं बार रक्तदान किया साथ हि सभी रक्तदाताओं को सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। शिविर में चित्तौड़गढ़ राजकीय जिला चिकित्सालय की ब्लड बैंक टीम ने रक्त संग्रहण किया। शिविर की सफलता में एचडीएफसी बैंक स्टाफ व सीआईआईटी के सदस्यों एवं कुलदीप नाहर ने सराहनीय सेवाएं प्रदान की।
इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक टीम, लायन्स क्लब सदस्य जीआर गर्ग, ज्ञानचंद ढेलावत, शांति चंद मेहता, शांतिलाल मारु, अशोक जैन, विजय कुमार आगार, राजकुमार रायपुरिया, कुंज बिहारी अग्रवाल, मोहसिन अहमद, शब्बीर बोहरा, ख्याली लाल सोमानी, सपन अग्रवाल, लोकेश राठौड़, बंसीवाल राईवाल, बंसीलाल जीवनानी, मनोहर वासवानी, नानालाल भूतड़ा, श्याम सुंदर माहेश्वरी, अभिषेक मारू, सतीश समदानी, जगदीश अग्रवाल सहित भारत विकास परिषद अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, अशोक कुमार मारू, प्रकाश चंद चेलावत, विश्वनाथ कास्ट, नरेंद्र सिंह गौड़, मनोहर लाल भराडिया, मांगीलाल मेनारिया, सत्यनारायण चेचानी, नाथू लाल जैन, सूरजमल बक्शी, दिलीप बक्शी लोकेश आदि उपस्थित थे।

Don`t copy text!