Invalid slider ID or alias.

सवाई माधोपुर/बौंली- सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।

 

वीरधरा न्यूज़। बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बौंली।गंगापुर सिटी 108 श्री हनुमान जी गौशाला दौलतपुर के तत्वाधान में गौ सेवार्थ और असहाय विकलांग आवारा गोवंश ओं के सहयोग के लिए श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन स्टेशन रोड श्री संतोषी माता मंदिर पर 5 दिसंबर से प्रारंभ हो गया है गौ सेवा समिति के जिलाध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा ने बताया की भगवत कथा का प्रारंभ 108 कलश यात्रा के साथ किया गया टंकी वाले बालाजी से कलश यात्रा बैंड बाजों के साथ गौशाला संरक्षक संजय गोयल गौ सेवा समिति के गोसेवक गोविंद नारायण 108 फुट हनुमान गोशाला के सदस्य राजेंद्र नरूका श्रीमद् भागवतएवं श्री विष्णु भगवान ठाकुर जी के रूप में विराजमान को सिर पर धारण करके 108 कलश यात्रा के साथ बैंड बाजों के साथ विधिवत पूजा अर्चना की एवं स्टेशन रोड संतोषी माता मंदिर पर कथा का प्रारंभ शुभारंभ कराया गया यह कथा 12 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगी कथा में भागवत आचार्य भगवान सहाय के द्वारा कथा का रसपान किया जाएगा गो सेवक गोविंद नारायण शर्मा ने बताया कि भगवत कृपा से ही भागवत का श्रवण किया जाता है जिस व्यक्ति पर भगवान की कृपा होती है वही सातों दिन बैठकर भगवत ज्ञान का रसपान कर पाता है अतः सभी भक्त जनों एवं गो सेवकों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में कथा में अपना सहयोग प्रदान करें एवं गौ सेवा में अपना सहयोग सुनिश्चित करके मुक्ति के मार्ग पर अपना कदम रखें गौशाला संचालक मंडल पदाधिकारी सदस्यों ने अधिकाधिक संख्या में श्रद्धालुओं से भगवत कथा श्रवण के लिए अपील की।

 

Don`t copy text!