Invalid slider ID or alias.

रेपिड एक्शन फोर्स व स्थानीय पुलिस ने शंभूपुरा व सावा में फ्लेग मार्च किया।

 

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा/सावा@ श्री नितेश कुमावत।

चित्तौड़गढ़।जयपुर में तैनात रेपिड एक्शन फोर्स केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 83 बटालियन के कमाण्डेंट प्रवीण कुमार सिंह एवं राजन दूष्यन्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौडगढ, अर्जुन सिंह शेखावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौडगढ के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में विकास बाबू सहा. कमाण्डेंट एवं धर्माराम गिला वृताधिकारी भदेसर के नेतृत्व में बी/83 बटालियन की एक प्लाटून दिनांक 1 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक जिला चित्तौडगढ के पुलिस थानों का परिचित अभ्यास करने के लिए आई है जो रविवार को निरीक्षक राजेन्द्र सिंह बिजारनिया, निरीक्षक धिरेन्द्र कुमार शर्मा, निरिक्षक महिला सोनिया प्रभा एवं शम्भुपुरा थानाधिकारी नेतराम गुर्जर एवं चोकी इन्चार्ज जगवीर सिंह के साथ मिलकर अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में परिचित अभ्यास किया साथ ही साथ स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मुख्य बाजारों एवं साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया ताकि भविष्य में जरूरत पडने पर उस इलाके में तुरन्त पहुँचकर शीघ्र तथा प्रभावी कार्यवाही की जा सकें।
विकास बाबु सहा. कमाण्डेंट 83 बटालियन द्वारा बताया गया कि इस परिचय अभ्यास के दौरान इलाके की जनसंख्या, सामुदायिक दृष्टि से अतिसंवेदनशील जगहों तथा विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा तथा बलवाइयों की सूची तैयार की जायेगी ताकि भविष्य में किसी प्रकार का कोई साम्प्रदायिक तनाव एवं दंगा कि स्थिति घटित होने या प्राकृतिक आपदा होने पर अधिक कारगर ढंग से उस पर समय रहते नियंत्रित एवं प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
परिचय अभ्यास में अन्य अधीनस्थ अधिकारीयो एवं रैंक कार्मिकों ने भाग लिया।

Don`t copy text!