Invalid slider ID or alias.

भोर तक भजनों पर थिरके श्रदालु, आकृति के आते ही श्रीराम के जयकारों से गुंजा पांडाल।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा।डेस्क।

शंभूपुरा।चित्तौड़गढ़ जिले के छोटे से कस्बे घटियावली में बुधवार को द्वितीय विशाल खाटू भक्ति संध्या का आयोजन हुआ जिसमें सावा, शंभूपुरा, चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा, गिलुण्ड, सहित आसपास के कई जगहों से श्याम मित्र मंडल सहित हजारों श्याम भक्तों ने भाग लिया।
श्याम मित्र मंडल के ज्ञानेश्वर पूरी गोस्वामी ने बताया कि स्थानीय गायक पुष्कर सेन ने गणेश वंदना ओर श्याम वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


इसके बाद इंदौर से आये प्रसिद्ध गायक सावन नागदा ने इतने सेठ जहा में मौज उड़ाते है उन्ही से पूछो इत्ते कहा से लाते है, मेरी अखिया करे इंतजार सांवरे, काली कमली वाला मेरा यार हे, मेरा भोला है भंडारी, तेरी रहमतों का दरिया सहित विभिन्न भजनों से श्याम भक्तों को खूब रिझाया।
इसके बाद नाथद्वारा से आई यशोदा वैष्णव ने सांवरा वृंदावन चाल सहित विभिन्न भजनों की प्रस्तुतियां दी।


राजस्थान की प्रसिद्ध गायक नवलगढ़ की आकृति मिश्रा ने जैसे ही माइक थामा पूरा पांडाल श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा, आकृति ने गायक सांवरिया सेठ देदे, सांवरे सलोने तेरी मीठी मीठी बाते,जो राम को लाये है हम उनको लाएंगे भारत के फिर से भगवा फहराएंगे, खाटू वाले श्याम जी कमाल हो गया, क्या दु तुझे क्या है मेरा जो भी है सबकुछ तेरा, मेरा दिल श्याम का दीवाना आदि कई मीठे मीठे भजनों से श्याम भक्तों को खूब रिझाया।
श्याम मित्र मंडल के कार्यकर्ता खड़क सिंह, ज्ञानेश्वर पुरी गोस्वामी, शिवदास, रामनारायण धाकड़, नानूराम सेन, शोभागमल कुमावत, नारायण धवड, शम्भूदास वैष्णव, किशोरसिंह, बगदीराम गाडरी, मुकेश सुथार, राजु सुथार, मोहन धाकड़, बनवारी राव, मोनू जायसवाल, ओम प्रकाश डांगी पीरू रेगर, रतन रेगर, ओम प्रकाश धाकड़, अभिषेक शर्मा, घनश्याम शर्मा, जमना लाल गाडरी, सुनील गाडरी, राम सिंह आदि ने सन्तो ओर अतिथियों का स्वागत किया।
इस भव्य आयोजन में हजारों श्रदालु भोर तक जमे रहे, कार्यकर्ताओ की मांग पर घटियावली गौशाला के लिए भी गोभक्तो ने दिल खोलकर दान किया।
श्याम बाबा का कलकत्ता से मंगवाये गए फूलों से विशेष श्रंगार आकर्षण का केंद्र रहा।
शंभूपुरा थाना पुलिस का जाब्ता तैनात रहा।

Don`t copy text!