दौसा/लालसोट-ऊर्जा संरक्षण दिवस पर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा सम्मानित हुई बालिकाएं।
वीरधरा न्यूज।लालसोट@ श्री महेश कुमार गुप्ता।
लालसोट।राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लालसोट की दो छात्राओं ने ऊर्जा संरक्षण दिवस पर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा आयोजित बीईई स्टेट लेवल चित्रकला प्रतियोगिता में दिनांक 25 11 22 को ओ टी एस जयपुर में भाग लिया। ग्रुप ए में गुंजन गौतम कक्षा 7 व ग्रुप बी में सुहाना बैरवा कक्षा 8 ने भाग लिया ।जिन्हें ₹2000 नगद तथा एक किट जिसमें एक बैग एक वाटर बोतल एक एलईडी तथा चॉकलेट्स के पैकेट प्राप्त हुए ।संस्था प्रधान अंजना त्यागी ने विद्यालय में इन दोनों छात्राओं का सम्मान करते हुए कहा कि ऊर्जा संरक्षण हमारी आज की महती आवश्यकता है ।हमें ऊर्जा के वर्तमान में प्राप्त क्षेत्रों में नवाचार करते हुए ऊर्जा बचाने हेतु संकल्प रत रहना है ।उन्होंने सभी बालिकाओं को ऊर्जा संरक्षण के विभिन्न उपाय बताये एवं उन्हें व्यवहार में उपयोग में लेने के लिए कहा।इस अवसर पर छात्राओं को स्टाफ द्वारा भी संबोधित किया गया। सुमन काजला, भजन्ती मीणा , नविता गौतम, नीलम शर्मा, राकेश कुमार जैन,कालू राम मीना मुकेश कुमार मीणा प्रभु लाल रैगर सीता राम रैगर एवम् कालूराम मीना उपस्थित रहे।