वीरधरा न्यूज।सावा@ श्री नीतेश कुमावत।
चित्तौड़गढ़।मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सावा में हुआ। कार्यक्रम का संचालन रमेश चंद्र टांक ने किया।
सरपंच कन्हैया लाल मेघवाल सम्बोधित करते हुए राज्य सरकार की बालक बालिकाओं के लिए अच्छी योजना बताया, साथ ही सरपँच ने विद्यालय में फर्श लगवाने कि घोषणा की।
प्रधानाचार्य पूनम चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरपंच कन्हैया लाल मेघवाल, उपसरपंच शम्भु लाल तेली सहित ग्रामीणजन एवं स्थानीय विद्यालय के मंजु नाथ, रंजना अगाल, राजेन्द्र प्रसाद समदानी, रेखा दक, भगवती खटीक सुमित्रा गुप्ता आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में आभार एवं समापन कि घोषणा स्थानीय विद्यालय अध्यापिका सुनिता आचार्य ने की।
कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम किया गया प्रधानाचार्य आशा तनेजा, सरपंच कन्हैया लाल मेघवाल उपसरपंच शम्भु लाल तेली शान्ति लाल पितलिया, अनिल दक सहित स्थानीय विद्यालय के स्टाफ उपस्थित थे।