Invalid slider ID or alias.

मण्डल स्तरीय जम्बूरी तैयारी शिविर प्रारम्भ स्काउट गाइड के लिए जम्बूरी एक सुनहरा अवसर – सुयश लोढ़ा।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में सहभागिता हेतु मडंल स्तरीय जम्बूरी तैयारी शिविर का शुभारंभ सुयश लोढ़ा राज्य संगठन आयुक्त गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के मुख्य आतिथ्य एवं प्रमोद शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट की अध्यक्षता में ध्वजारोहण के साथ किया गया। इस अवसर पर सुश्री लोढ़ा एवं नवनियुक्त सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मंडल मुख्यालय उदयपुर प्रमोद कुमार शर्मा व सी ओ गाइड बाँसवाड़ा अभिलाषा मिश्रा का संगठन के पदाधिकारियों व स्काउटर गाइडर ने स्वागत अभिनंदन किया।
लोढ़ा ने अपने उदबोधन में स्काउट गाइड व समस्त यूनिट लीडर प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के बजट घोषणा की क्रियान्विती के तहत 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी का आयोजन राजस्थान प्रदेश में 66 वर्ष बाद राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के निर्देशन में राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में दिनाँक 04 से 10 जनवरी 2023 तक रोहट जिला पाली में किया जा रहा है। स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य साहब की मंशा अनुसार जम्बूरी में राजस्थान प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला व मंडल स्तरीय जम्बूरी तैयारी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
चन्द्र शंकर श्रीवास्तव सी ओ स्काउट चित्तौड़गढ़ ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में राजस्थान प्रदेश के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु मंडल स्तरीय जम्बूरी तैयारी शिविर का आयोजन 28 नवम्बर से 01 दिसम्बर 2022 तक स्काउट गाइड मण्डल प्रशिक्षण केंद्र उदयनिवास उदयपुर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 117 स्काउट व 62 गाइड, 13 स्काउटर , 8 गाइडर व 10 स्टाफ सदस्य सहभागिता कर रहे है। शिविर में स्काउट गाइड द्वारा स्टेट गेट गाइड, शिविर कला व निरीक्षण, कलर पार्टी, मार्च पास्ट, व्यायाम प्रदर्शन, लोकनृत्य, कैम्प फायर, झांकी, स्किल ओ रामा, फ़ूड प्लाजा, प्रदर्शनी आदि प्रतियोगिताओं की तैयारी की जा रही है। मण्डल स्तरीय जम्बूरी तैयारी शिविर के अंर्तगत जिला बाँसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमन्द व उदयपुर के चयनित स्काउट गाइड द्वारा सहभागिता कर तैयारी की जा रही है। शिविर के अंतर्गत राज्य मुख्यालय जयपुर द्वारा मोनिटरिंग व निर्देशन हेतु नियुक्त लीडर ट्रेनर कब सुभाष चंद्र , मंडल गतिविधि प्रभारी राकेश टांक राजसमन्द, लीडर ट्रेनर श्रीमती अंजना शर्मा, सी ओ स्काउट छैल बिहारी राजसमन्द, सुरेंद्र कुमार पांडे -उदयपुर , सी ओ गाइड उदयपुर विजय लक्ष्मी, रेखा शर्मा प्रतापगढ़, अभिलाषा मिश्रा बाँसवाड़ा, स्काउटर राधेश्याम मेनारिया व तेज शंकर चौबीसा, चित्तौड़गढ़ से सर्विस रेंजर रानी तम्बोली, मधुबाला लोहार, सुंदर बुनकर सर्विस रोवर अभिषेक नायर व देवी लाल खटीक अपनी सेवाएं दे रहे है।

Don`t copy text!