Invalid slider ID or alias.

सवाई माधोपुर/बौंली-प्राचीन स्मारकों व वनों का संरक्षण आवश्यक- संग्राम सिंह।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली@श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बौंली।भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण जयपुर मंडल द्वारा विश्वदाय सप्ताह के तहत मनाए जाने वाले 19 से 25 नवंबर तक के कार्यक्रम में आज प्राचीन दुर्ग रणथंभौर सवाई माधोपुर के प्रांगण में विश्वदाय हेरिटेज समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला वन अधिकारी संग्राम सिंह कटिहार थे। इस दौरान मुख्य अतिथि ने उपस्थित जनसमुदाय एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचीन धरोहरों, वनों, व स्मारकों का संरक्षण कर उन्हें साफ सुथरा रखने के लिए प्रत्येक नागरिकों से आग्रह किया। कार्यक्रम में पुरातत्व विभाग के सहायक अधीक्षण सुरेश कुमार, उद्यान प्रभारी सुरेंद्र सादू संरक्षण सहायक विपुल सिंह एवं वन विभाग के कर्मचारी व गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में गुरुकुल माध्यमिक विद्यालय एवं शशि बाल निकेतन के छात्र-छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। इस दौरान विजेता प्रतियोगियों को मुख्य अतिथि संग्राम सिंह ने पुरस्कृत किया।

Don`t copy text!