वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।
निम्बाहेड़ा। वर्ष 2008में हुए आतंकी हमले में दिवंगत हुए लोगों को समग्र राजपूत समाज द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई।
चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा सहित उदयपुर समेत सात जिलों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में राजपूत समाज के अतिरिक्त अन्य वर्गों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
जानकारी के अनुसार रक्तदान महादान के विचार को आत्मसात करते हुए साल 2008 में 26 नवंबर को हुए आतंकी हमले में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए समग्र राजपूत समाज द्वारा चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा में स्थित राजपूत छात्रावास में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में राजपूत समाज के साथ-साथ विभिन्न अन्य वर्गों के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया शिविर के दौरान निम्बाहेड़ा में कुल 270 यूनिट रक्तदान किया गया जो विभिन्न परिस्थितियों में जरूरतमंद लोगों के उपयोग में लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 70 यूनिट रक्त उदयपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में संग्रहित किया गया। निंबाहेड़ा और उदयपुर के अतिरिक्त यह शिविर प्रदेश के 7 अन्य जिलों में भी समग्र राजपूत समाज के आह्वान पर आयोजित हुआ जिसमें रक्तदान के प्रति लोगों में खासा उत्साह देखा गया।
इस शिविर के दौरान राजपूत समाज के विभिन्न संगठनों सामाजिक संस्थाओं और अन्य प्रबुद्ध जनों ने शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। शिविर के दौरान रक्त दाताओं के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए वहीं ब्लड बैंक की टीमों ने तत्परता से काम करते हुए रक्त संग्रहित करने का काम किया।