Invalid slider ID or alias.

पिकअप से 744 किलो 400 ग्राम अवैध डोडाचूरा जप्त।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिले के बस्सी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मंगलवार मध्य रात्रि को नाकाबंदी के दौरान एक पीकअप गाड़ी से 744 किलो 400 ग्राम अवैध डोडाचूरा जप्त किया है। आरोपी मोके से फरार।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिला चित्तौड़गढ़ में मादक पदार्थो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में मंगलवार व बुधवार की मध्यरात्रि को थानाधिकारी बस्सी गणपत सिह उनि को मुखबीर से सूचना मिली, कि मायरा घाटा निवासी रतन लाल पुत्र भंवर लाल गुर्जर का डोडा चूरा पिकअप मे भरकर ड्राईवर आम्बाबेरी मायरा घाटा थाना बस्सी निवासी रतन लाल पुत्र मांगू गुर्जर मारवाड की तरफ जायेगा। उक्त पिकअप के आगे व पीछे अलग अलग नम्बर की नम्बर प्लेट लगी है। मुखबिर की सूचना पर थानाधिकारी गणपत सिह थाने के जाप्ता हेड कानि रामदयाल, विक्रम सिह, कानि रोशन, रामनिवास, नन्दकिशोर, हरिओम व कल्याण सिह के साथ मायरा घाटा पहूच नाकाबन्दी शुरू की। नाकाबन्दी के दौरान एक पिकअप मायरा घाटे से नीचे उतरकर आती हुई दिखाई दी। जिसके चालक ने पुलिस जाप्ता को बावर्दी व पुलिस जीप को देखकर घाटे के नीचे प्रथम मोड पर ही पिकअप को रोक छोडकर भाग गया। जिसकी काफी तलाश की मगर पता नही चला। पिकअप को डिटेन कर थाने पर लाकर पिकअप से डोडाचुरा उतारकर वजन किया तो 37 कटटो मे कुल 744 किलो 400 ग्राम अफीम डोडाचुरा पाया गया। अवैध डोडाचूरा को जब्त कर थाना बस्सी पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Don`t copy text!