Invalid slider ID or alias.

धनेतकला ओर डगला का खेडा विद्यालय में हुई अंतराष्ट्रीय गायन की अत्रि कोटल की कार्यशालाएं।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। सोसायटी फॉर द प्रमोशन आफॅ इण्डियन क्लासिकल म्यूजिक एण्ड कल्चर अमंग्स यूथ चित्तौड़गढ़  के तत्वावधान मे गायन की कार्यशालाऐ विभिन्न राजकीय विद्यालयों मे की जा रही है।
चित्तौड़गढ़ का सौभाग्य है कि अन्तर्राष्ट्रीय गायक अत्री कोटल द्वारा कार्यशालाऐ ली जा रही है। सोमवार 21 नवम्बर को शहर के समीप दो राजकीय विद्यालयों मे प्रस्तुति हुई।
पहली प्रस्तुति राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धनेतकला में कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजेन्द्र गगरानी के निर्देशन में हुई। यहाँ भावना शर्मा, हेमलता शर्मा, ललिता मेनारिया, ललिता चंदेल, यास्मीन बानो, नीतू जाग्रत, मीनू पंवार, दीपिका धर्मावत व श्वेता उपस्थित थे।
दूसरी कार्यशाला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डगलाखेडा मे प्रधानाचार्य अनिल कुमार की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। यहां कल्पना शर्मा, ललिता अजमेरा, गरिमा जोशी नीति चावला, अनुपमा जोशी, किरण टेलर, रुबीना खटक, दुर्गा शर्मा व भंवरलाल गुर्जर उपस्थित थे।
पूर्व चेयरपर्सन जेपी भटनागर ने बताया कि कलाकार अत्री कोटल ने बच्चों को रागों के बारे में बताया सा रे गा मा पा ध नि सा का उच्चारण करना सिखाया तथा मांड गायन में सांवरे मारो भजन सुनाया। बच्चों को अलग-अलग तान और सुरों  के बारे में बताया।
भटनागर ने बताया कि मंगलवार 22 नवम्बर को घाटा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरपुरा मे  सुबह 10•30 बजे शास्त्रीय गायन होगा।
दूसरी प्रस्तुति राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय विजयपुर में 12 बजे होगी।

Don`t copy text!