Invalid slider ID or alias.

तूफान ट्रेलर में भयंकर भिड़ंत, 7 की मौत, कलेक्टर व एएसपी मौके पर पहुचे।

वीरधरा न्यूज़। चिकारडा @ श्री पवन अग्रवाल
डूंगला उपखंड के भदेसर बॉर्डर पर ट्रेलर तूफान गाड़ी में भीषण भिड़ंत होने से 7 की मौत हो गई जबकि 7 गंभीर घायल हो गए।
जानकारी में मौके पर उपस्थित ग्रामीणों द्वारा सामने आया कि एक ट्रेलर उदयपुर की ओर से आ रहा था कि सामने से निंबाड़ा की ओर से आती तूफान गाड़ी को ट्रेलर ने चपेट में लेते हुए 50 मीटर घसीटते हुए खाई में उतार दिया वही तूफान गाड़ी आधी ट्रेलर के केबिन में जा घुसी जिसके चलते मौके पर कोहराम मच गया जिसने सुना मौके पर दौड़ा आया और घायलों को गाड़ी में से निकालते हुए हॉस्पिटल पहुंचाया। मौके पर पांच व्यक्तियों की मौत हो गई वही एक की चिकारडा हॉस्पिटल में तथा 1 को निंबाहेड़ा ले जाते समय ले जाते समय रास्ते में ही मृत्यु हो गई। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि तूफान गाड़ी में थे घायलों को निकालना भी हुआ मुश्किल, मौके पर जेसीबी मंगा कर ट्रेलर का केबिन तोड़कर तूफान को बाहर निकाला गया उसके बाद मृतकों को निकाला गया।
घटना की जानकारी पर निकुंभ एसएचओ विनोद मेनारिया के साथ जाब्ता पहुंचे, मौके पर भीड़ को हटाने में भी पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी एक्सीडेंट के तुरंत बाद एंबुलेंस तथा निजी गाड़ियों से घायलों को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाने की व्यवस्था ग्रामीणों द्वारा की गई।
परिवार के घायल शिवनारायण राठौड़ द्वारा बताया गया कि तूफान गाड़ी में लगभग 15 व्यक्ति थे जो मध्य प्रदेश के आक्या कला उपखंड ताल के रहने वाले होकर नवविवाहिता को सांवलिया जी धोग दिलाने आ रहे थे, गाड़ी में दूल्हा अरुण पत्नी हवा के साथ शंकरलाल अंबालाल राठौड़ शिव नारायण परमार अरुण कुमार शिवनारायण राठौड़ राजकुमारी राठौड़, हवा कुमारी नर्मदा बाई विद्या राठौड़ के साथ अन्य व्यक्ति भी थे सभी एक ही परिवार के थे। खास बात यह रही कि घटना होते ही सादुल खेड़ा तथा नपावली के ग्रामीण उमड़ पड़े तथा घायलों को गाड़ी के कांच तोड़कर निकालने में सहायता की।


मौके पर जिला कलेक्टर केके शर्मा के साथ पुलिस उप अधीक्षक सरिता सिंह ने मौके का दौरा कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली।

Don`t copy text!