वीरधरा न्यूज़। बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली। पूरे भारत देश में संचालित विद्या भारती से समृद्ध आदर्श विद्या मंदिर के विद्यालय इस में अध्ययनरत बालक बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान बनाने के संस्कार भी देती है विद्या भारती। यह विचार आदर्श विद्या मंदिर रामसाला चौक बौंली के सभागार में आयोजित मातृ सम्मेलन में मुख्य अतिथि स्वदेशी जागरण मंच की प्रांतीय महिला प्रमुख एवं स्वाबलंबी भारत अभियान की राष्ट्रीय समन्वयक डॉ अर्चना मीणा ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि आदर्श विद्या मंदिर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की अभिभावक माताओं को अपने बालकों को स्वदेशी अपनाने एवं संस्कारवान बनाने में विद्यालय का सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में अध्यक्षता नगरपालिका चेयरमैन कमलेश देवी जोशी ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि वयोवृद्ध समाजसेवी कजोड़ी देवी शर्मा एवं अग्रवाल समाज की महिला अध्यक्ष मंजू लता सिंगल थी। कार्यक्रम में विद्या भारती से के आदर्श विद्या मंदिर गंगापुर के व्यवस्थापक कान सिंह एवं जिला सचिव जगदीश शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य प्रेम राज सिंह एवं बालिका आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य सहित दोनों विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर आदर्श विद्या मंदिर के कोषाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मातृ सम्मेलन ग्रामीण क्षेत्रों से एवं बौंलीनगर से आई हुई विद्यालय में अध्ययनरत भैया बहनों की माताएं भी उपस्थित थी।