वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राशमी थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ के अंतर्गत अलग अलग दो कार्यवाही करते हुए, एक व्यक्ति के कब्जे से 3 किलो गांजा व एक मोटरसाईकिल सवार के कब्जे से 500 ग्राम अवैध अफीम जब्त की जाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थानाधिकारी प्रेमसिंह थाने के जाप्ता एएसआई शम्भूलाल, हैडकानि जगदीशचन्द्र, कानि रामचन्द्र जाट, नरेश मीणा, रविन्द्र यादव, रामकिशन गुर्जर व राकेश कुमार के साथ थाने से रवाना हो कस्बा राशमी, पंचायत समिति चोराया, गंदरफ चौराया गश्त करता हुए, सरकारी हॉस्पिटल डिण्डोली के सामने पहुंच नाकाबन्दी शुरू की। नाकाबंदी के दौरान डिण्डोली गांव की तरफ से एक व्यक्ति अपने दांये हाथ में सफेद प्लास्टिक का कटटा लेकर पैदल पैदल आता दिखाई दिया, जो पुलिस जाप्ते को देख वापस घूम कर डिण्डोली गांव की तरफ तेज गति से जाने लगा। जिसे रूकवाकर तलाशी ली तो कट्टे में 3 किलो गांजा मिला, जिसे जब्त किया जाकर आरोपी डिण्डोली थाना राशमी निवासी 70 वर्षीय भैरूलाल पुत्र शंकरलाल शर्मा को गिरफतार किया गया। इसी प्रकार गश्त के दौरान बायपास रोड दरगाह के पास एक मोटरसाईकिल चालक आरणी थाना राशमी निवासी 42 वर्षीय जगदीश पुत्र उदयराम जाट के कब्जे से 500 ग्राम अवैध अफीम व परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। दोनो मामलों में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।