वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उदयपुर आगमन पर अगवानी और स्वागत अभिनंदन हेतु डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचे राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मूंदड़ा नगरपरिषद सभापति संदीप शर्मा पीसीसी सदस्य प्रमोद सिसोदिया साथ रहे।
उदयपुर सर्किट हाउस में मुलाकात कर मुख्यमंत्री को चित्तौड़गढ़ आने का न्योता दिया की चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का लोकार्पण बजट में की गई घोषणाओ के शिलान्यास हेतु आमंत्रित करते हुए कहा है की चित्तौड़गढ़ में 19 नवंबर को इंदिरा गांधी के जन्मदिवस पर आमंत्रित करते हुए कहा है की इन्दिरा गांधी स्टेडियम में आदमकद प्रतिमा, राजीव गांधी पार्क में राजीव गांधी की प्रतिमा का अनावरण गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम बीएससी नर्सिंग कॉलेज, बस्सी में कृषि महाविद्यालय, कन्या महाविद्यालय का शिलान्यास, चित्तौड़गढ़ गांधी वाटिका का लोकार्पण, लव कुश वाटिका का शिलान्यास, हजारेश्वर पुलिया का शिलान्यास, सावा आईटीआई का शिलान्यास, नगर परिषद द्वारा नवनिर्मित चौपाटी का उद्घाटन स्वास्थ्य सेवाओं में करोड़ों के विकास कार्य उद्घाटन हेतु आमंत्रित किया है।
उन्होंने चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज, चंबल परियोजना जिसके टेंडर लग चुके है, विधानसभा क्षेत्र में अंग्रेजी स्कूल, विभिन्न ग्रिड स्टेशन हेतु आभार जताया है मुख्यमंत्री ने आने पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है।