वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।श्री चमत्कारी सांवरिया सेठ मंदिर सेगवा रोड़ हाउसिंग बोर्ड सेंती पर सोमवार रात भजन संध्या एवं छप्पन भोग का आयोजन किया गया। वही मंगलवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। भजन संध्या के साथ ही भगवान को छप्पन भोग भी धराया गया।
श्री चमत्कारी सांवरिया सेठ मित्र मंडल के सदस्य सुरेश जोशी ने बताया कि भजन संध्या प्रख्यात भजन गायक जयपुर के सौरभ शर्मा, इंदौर के सावन नागदा, भीलवाड़ा की चंचल मालवीय और दिल्ली की गोरी अग्रवाल ने अपनी प्रस्तुतियां दी। कीर्तन पांच बजे तक चला व सवा पांच बजे भव्य महाआरती की गई, भजन संध्या में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया, वही मीठे मीठे भजनों का सभी भक्तों ने खूब आंनद लिया।
मंगलवार शाम 5:15 बजे अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हुआ जिसमें हजारों श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मौड़ ने बताया कि इस दौरान मंदिर समिति के प्रबंधक आशीष उपाध्याय, सदस्य नरेंद्र टांक, सुरेश जोशी, विजय माली, सत्यनारायण वैष्णव, सत्यनारायण खंडेलवाल, बबलेश शर्मा, दिनेश साहू, प्रवीण जोशी धर्मेंद्र दाधीच सहित कई कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था संभाली।