वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।नाथू सिंह शक्तावत स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट घटियावली में आयोजित हुई जिसका समापन हुआ। छह दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में 24 टीमों ने भाग लिया, सेमलपुरा वर्सेज घटियावली डायमंड क्रिकेट क्लब के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमे घटियावली टीम विजेता रही, प्रथम पुरस्कार 11000 रुपए का घटियावली टीम को मिला, द्वितीय पुरस्कार 5100 रुपए उपविजेता टीम सेमलपुरा को दिया गया, साथ ही दोनों टीमों को ट्रॉफी व सभी खिलाड़ियों को भी ट्रोफीया दी गई। मैन ऑफ द सीरीज सतपाल सिंह शक्तावत, मैन ऑफ द मैच सूरज सिंह शक्तावत, बेस्ट बैट्स मैन मुकेश साहू, बेस्ट बॉलर हरि ओम वैष्णव को दिया गया।
समापन समारोह के अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि एवं धनेतकला सरपँच रणजीत सिंह भाटी, घटियावली उप सरपंच ज्ञानेश्वर पूरी, रामचंद्र गाडरी राजू दास वैष्णव, गोविंदास वैष्णव, देवेंद्र शर्मा अमन सोमानी, बगदी राम गाडरी, सुनील सोमानी, सत्यपाल सिंह, शिव करण रैगर, हरिओम दास, वैष्णव विजय वैष्णव, शत्रुघ्न वैष्णव, नारायण, सूरज सिंह, काना टेलर, लखन लखारा, कुबेर सिंह उपस्थित रहे।
फाइनल मैच की एंपायर की जिम्मेदारी व समापन के संचालन की जिम्मेदारी गिरिराज सोमानी ने निभाई, आयोजक धर्मपाल सिंह ने आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि भाटी ने आने वाले दिनों मे घटियावली मे स्टेडियम की सौगात डीएमएफटी फंड से देने की बात कही और आने वाले समय मे गांव के विकास के लिए हरसंभव प्रयास के लिए आश्वस्त किया।