वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षेत्र में 33/11 केवी विद्युत ग्रिड सब स्टेशन ग्राम पंचायत देवरी पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ का उद्घाटन मुख्य अतिथि अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने किया अध्यक्षता ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष त्रिलोकचंद जाट विशिष्ठ अतिथि डीएमएफटी सदस्य वी.पी.सिंह नरधारी पूर्व पंचायत समिति सदस्य बद्रीलाल मेघवाल अध्यक्ष किसान मोर्चा शांतिलाल डांगी इकाई अध्यक्ष चुन्नीलाल गाडरी महामंत्री ओबीसी प्रकोष्ठ जमनालाल सेन अध्यक्ष युवक कांग्रेस सुरेश शर्मा के कल कमलों द्वारा संपन्न हुआ विभागीय अधिकारियों में अधिशाषी अभियंता वीएस अत्री सहायक अभियंता दीपक मेघवाल कनिष्ठ अभियंता रविंद्र सिंह जी मंचासिन रहे।
बिजली की समस्या से चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के देवरी गांव को रविवार को छुटकारा मिल गया।
राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाडावत ने देवरी में 33/11 केवी जीएसएस(ग्रिड सब स्टेशन) का उद्घाटन किया. इस अवसर ने मंत्री ने कहा कि स्थानीय इलाके में बिजली की मांग को देखते हुए इसकी स्थापना की गई है. इससे क्षेत्र में कृषि एवं औद्योगिक इकाईयों घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को और अधिक गुणवत्ता के साथ बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
उन्होंने कहा कि, चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के अधीनस्थ 33/11 केवी सब स्टेशन देवरी का निर्माण कृषि उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति करने एवं वॉल्टेज की समस्या में सुधार करने के मद्देनजर करवाया गया है, सबस्टेशन के विद्युत तंत्र निर्माण में 1 करोड़ 48 लाख रूपये की लागत आई है, नवनिर्मित जीएसएस में ट्रांसफार्मर की क्षमता 3.15 एमवी है, इस सब स्टेशन के निर्माण से दो कृषि फीडर व एक इण्डस्ट्री फीडर से गुणवत्तापूर्वक विद्युत आपूर्ति की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस जीएसएस से लगभग 157 कृषि उपभोक्ताओं 1200 घरेलू उपभोक्ता व इससे सम्बन्धित इण्डस्ट्रीज को सुचारू विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी एवं उपभोक्ताओं को कम वॉल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री का सभी ग्रामवासियो ने क्षेत्र में विकास कार्य के रूप में देवरी घाघसा रोड के लिए 90 लाख मिश्रो की पीपली घाघसा ठुकरावा सड़क के लिए 97 लाख खेल स्टेडियम के लिए 50 लाख विज्ञान केंद्र के लिए 5 लाख चंबल के पानी के लिए 11 करोड़ 17 लाख रुपए ग्रिड स्टेशन के लिए 1 करोड़ 48 लाख रुपए स्वीकृत होकर लोकार्पण पर आभार जताया है।
इस दौरान पंचायत समिति प्रतिनिधि मनोहर जाट पूर्व उप सरपंच भगवतीलाल शर्मा उदयलाल डांगी युवा नेता विक्रम जाट, महेंद्र शर्मा, लोकेश गुर्जर, कन्हैयालाल जटिया, किशनलाल घाघसा,रतनलाल जाट सेनवा, नवरतन जीनगर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।