वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला शतरंज संघ के सचिव निलेश बल्दवा के अनुसार शतरंज की राज्य स्तरीय अंडर-15 (ओपन/ बॉयज एंड गर्ल्स) चैस चैंपियनशिप-2022 का आयोजन राजस्थान शतरंज संघ और चित्तौड़गढ़ जिला शतरंज संघ के संयुक्त तत्वावधान मे किंगडम आफ चैस-उदयपुर और चित्तौड़ चैसकिंग एकेडमी के सहयोग से शुभारंभ आज सुबह 10:30 बजे मां सरस्वती की तस्वीर पर पुष्प माला चढ़ाकर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम चंद्रभान सिंह आक्या विधायक चित्तौड़गढ़ एवं नंद किशोर पुरोहित, पूर्व मंत्री उत्तराखंड सरकार के मुख्य आतिथ्य, सी.ए. सुशील शर्मा पूर्व सभापति,भरत जागेटिया पूर्व उपसभापति,विश्वनाथ टांक नगर महामंत्री भाजपा , तुषार मेहता संरक्षक चैस इन लेकसिटी,अनिल हरकावत सचिव चैस इन लेकसिटी,गजेंद्र त्रिवेदी सुखाड़िया यूनिवर्सिटी महासचिव, कैलाश चन्द्र डाड़ सचिव भीलवाड़ा,चित्तौड़गढ़ जिला शतरंज संघ अध्यक्ष कैलाश भुतडा़, हेमंत डांगी के विशिष्ट आतिथ्य और संरक्षक कृष्ण चन्द सोनी,सत्यनारायण पुरोहित भीलवाड़ा, राजेंद्र सिंह चुंडावत बेगु, लोकेश त्रिपाठी,राजन माली की उपस्थिति में हुई।
मुख्य अतिथि चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि खिलाड़ी कभी हारता नहीं,वह हर खेल से सीखता है और बच्चों को भी यहां अपनी कमी सुधारते हुए सीखना है और आगे बढ़ते रहना है। नंदकिशोर पुरोहित पूर्व मंत्री उत्तराखंड सरकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि शतरंज में राजा कभी नहीं मरता और हर खिलाड़ी को अपने जीवन में राजा की तरह बनकर रहना चाहिए। कार्यक्रम में पुर्व सभापति सी.ए. सुशील शर्मा और पुर्व उप सभापति भरत जागेटिया ने भी उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में संचालन शतरंज संघ सचिव निलेश बल्दवा ने किया और आभार शतरंज संघ अध्यक्ष कैलाश भूतड़ा ने किया। अतिथियों का स्वागत शतरंज संघ कि लीला आगाल, डॉ. लीना भट्टाचार्य, नीलम शर्मा, चेतन गौड़, आशुतोष कुमार, अली असगर बोहरा, एडवोकेट राहुल मेहता, लोकेश मेडतवाल, अपेक्षा शर्मा, कपिल शर्मा आदी ने किया। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 14, 15 व 16 अक्टूबर को स्थानीय कान्हा रिजोर्ट, कीर खेड़ा पेट्रोल पंप के पास किया जा रहा है जिसमें राजस्थान के विभिन्न जिलो इसमें जयपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ, अजमेर, अलवर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, सीकर आदि कई जिलों से लगभग 90 लड़के व 40 लड़कियां कुल 130 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं जिसको 3 दिनों में छह से सात राउंड स्वीस सिस्टम फिडे़ नियमों के आधार पर 60+60 और 30 सेकंड प्रति चाल बोनस से खेलना होंगा ।
जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष कैलाश भूतडा के अनुसार इस राज्य स्तरीय (ओपन/ बॉयज एंड गर्ल्स) चैस चैंपियनशिप-2022 मे 10 श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले लड़को और लड़कियों को लगभग ₹31000 का नगद पुरस्कार व ट्रॉफी के साथ सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भेंट किए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़ जिले के अलग से “टॉप इन सिटी” प्रतिभागियों मे 10 श्रेष्ठ चयनित लड़के और लड़कियों को भी नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी व प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे।