वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। शहर चित्तौड़गढ़ के सभी उपभोक्ता पानी के बिल या बकाया की राशि 15 अक्टूबर तक जमा करा सकेंगे। पहले अंतिम तिथि 10 अक्टूबर थी।
हिमांशु वीरवाल सहायक अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग, नगर उपखण्ड, चित्तौडगढ ने बताया कि पानी के बिल जमा कराने के लिए विभाग द्वारा कनिष्ठ अभियन्ता कार्यालय पाडनपोल, प्रतापनगर, शास्त्रीनगर या किसी भी ई- मित्र कियोस्क स्थापित होकर कार्यरत है। बकाया पानी के बिलों की वसूली हेतु विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर वसूली की कार्यवाही की जा रही है। बिल जमा नही कराने पर जल सम्बन्ध विच्छेद किया जा सकेगा। यदि किसी उपभोक्ता को बिल प्राप्त नही हुआ है तो संबंधित कनिष्ठ अभियन्ता (पाडनपोल, शास्त्रीनगर एवं प्रतापनगर) कार्यालय में सम्पर्क करें।