Invalid slider ID or alias.

रावतभाटा/भैंसरोडगढ़-बोराव क्षेत्र कि 8 पंचायतों में बनेगा किसानों का संगठन 15 लाख का अनुदान भी ले सकेंगे अन्नदाता।

वीरधरा न्यूज़।भैंसरोडगढ़@ श्री कैलाश पुरी गोस्वामी।

भैंसरोडगढ़।नाबार्ड के सहयोग से कट्स मानव विकास केंद्र चित्तौड़गढ़ द्वारा भारत सरकार के किसान कल्याण मंत्रालय की 10 हजार एफपीओ गठन एवं सर्वधन स्कीम के तहत बोराव क्षेत्र की तंबोलिया गोपालपुरा धागणमऊ कला श्रीपुरा भैंसरोडगढ़ सणीता बाड़ोलिया लुहारिया सभी पंचायतों में आधारभूत सर्वे हेतु स्थानीय किसानों को योजना की जानकारी देने का कार्य प्रारंभ कर दिया है।
कट्स के कार्यक्रम अधिकारी मदन गिरी गोस्वामी ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य खेती-बाड़ी में लागत को कम करना किसानों के उत्पाद को अच्छे भाव में बिकवाना किसानों को केंद्र एवं राज्य की योजनाओं से जोड़कर उनकी आमदनी बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे किसानों के संगठन हेतु हर पंचायत क्षेत्र से एक या दो डायरेक्टर का चयन किया जाएगा जो किसानों को इस योजना से जोड़ने में सहायता करेंगे इन पंचायतों से लगभग 1000 किसान जुड़कर सदस्य बनेंगे।
सर्वे के दौरान तंबोलिया कृषि पर्यवेक्षक दिनेश धाकड़ बोराव सरपंच अनुराग जैन गोपाल पुरा सरपंच प्रभु लाल बलाई पूर्व सेक्टर प्रधान कैलाश पुरी सहित जागरूक किसानों से मिलकर योजनाओं की जानकारी दी जागरूक किसान अशोक धाकड़ संजय शर्मा निर्मल प्रजापत प्रकाश राठौड़ ने भी इस योजना को किसान के हित में बताया है।

Don`t copy text!