Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-चैन लुट की घटना का आरोपी गिरफ्तार, सोने की चैन बरामद।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। कपासन थाना पुलिस ने लगभग एक वर्ष पूर्व महिला के गले से सोने की चैन छीन कर ले जाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से सोने की चैन बरामद कर ली गई।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 1 नवंबर 21 को दो अज्ञात व्यक्ति मामा भांजा दरगाह के पास से ब्रह्मपुरी कपासन निवासी 62 वर्षीय विणा जोशी पत्नी मुरली मनोहर जोशी के गले मे पहनी सोने की चैन को छीनकर बाइक से भाग गए थे, जिस पर थाना कपासन पर लूट में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। सुचना प्राप्त होने पर थाना कपासन द्वारा कार्यवाही कर घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल जब्त कर मांगीलाल लोदा को पूर्व गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था। मांगीलाल लोदा द्वारा सोने की चेन अपने साथी मुल्जिम हमेरपुरा थाना भादसौडा निवासी शंकरलाल ओड पुत्र कालु ओड के पास होना बताया, जो घटना के बाद से ही अपने घर से फरार चल रहा था। रविवार को थानाधिकारी कपासन गजेन्द्रसिंह को मुखबीर से सुचना मिली कि आरोपी शंकरलाल ओड अपने घर पर आया हुआ है। जिस पर एसएचओ गजेन्द्रसिंह के निर्देशन मे गठीत टीम तेजमल हैडकानि , कानि दिनेष, गजेन्द्र व सोनाराम द्वारा पिछले एक साल से फरार चल रहे आरोपी शंकरलाल ओड को गिरफ्तार कर मुल्जिम उसकी निशानदेही से महिला से लुटी हुई सोने की चेन मुल्जिम केे घर से बरामद कर मुल्जिम को न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने आरोपी शंकरलाल को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Don`t copy text!