Invalid slider ID or alias.

सारंगदेवोत फाउंडेशन द्वारा बाण माता मंदिर में हवन यज्ञ, बिरला धर्मशाला में स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़। सारंगदेवोत फाउंडेशन द्वारा श्री बाण माताजी के हवन एवं छप्पन भोग प्रसादी कार्यक्रम चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर स्थित बाण माता मंदिर में रखा गया। पंडित राकेश विजयपुर द्वारा यज्ञ पूर्ण करवाया गया। पूर्णाहुति के बाद स्नेह मिलन कार्यक्रम बिरला धर्मशाला में रखा गया।
कार्यक्रम में महारावत महासिंह जी के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रावत यशवर्धन सिंह बस्सी, बान्दनवाडा महारावत महा सिंह जी के सेवक प्रभुलाल, इतिहासकार केवल कुमार, कान सिंह सुवावा प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य रावत चुण्डा स्मृति संस्थान मेवाड़, राज नोबल से सत्यपाल सिंह थाणा, गोपाल सिंह राठौड़, गुमान ज्ञान संस्थान लक्ष्मणपुरा से डाॅ.राम सिंह सारंगदेवोत, सारंगदेवोत फाउंडेशन के सदस्य देवेन्द्र सिंह सारंगदेवोत द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया तथा मंच संचालन दिग्विजय सिंह बाठेडा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सारंगदेवोत फाउंडेशन से कच्छैर, लक्ष्मणपुरा, राठौड़ा का गुढ़ा, रचका का कुंआ, सारण, आसावरा, उदय सिंह जी की भागल, भोपजी का खेड़ा, बन्दा, ओनार सिंह जी की भागल, भूरकिया खुर्द, कराणा, पराणा, कालीभित, नवलपुरा आदि मेवाड़ संभाग के विभिन्न ठिकानों से सैकड़ों गणमान्य सदस्यों की मोजुदगी में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Don`t copy text!