वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा @ डेस्क।
पंचायतीराज चुनाव परिणाम के बाद अब चर्चाओं के साथ ही विश्लेषण का दौर शुरू हो चुका है।
शंभूपुरा में स्थानीय सीट की बात करे तो जहा शंभूपुरा के वार्ड 7 व 8 पर सबसे कम वोटिंग हुई थी इसके बावजुद वहा से ना सिर्फ भाजपा ने जीत हासिल की बल्कि सीट निकालने में भी कामयाब रही।
बता दे कि शंभूपुरा सामरी वार्ड 9 के पंचायत समिति चुनाव में सबसे कम मतदान शंभूपुरा के स्थानीय वार्ड 7 व 8 से हुआ था जिसके बाद में यहाँ से जीत हार की चर्चाएं शुरू हो गई थी परिणाम सामने आए तो चोकाने वाले थे, इन दोनों वार्डो की बात करे तो जहा कुल 820 कुल मतदाता है जिसमे से मात्र 264 लोगो ने ही अपने मत का प्रयोग किया था जिससे यहाँ का मतदान प्रतिशत सबसे कम रहा था और परिणाम सामने आने पर पता चला कि जो 264 वोट डाले गए थे उसमे से भी भाजपा को 194 वोट मिले जबकि कोंग्रेस मात्र 70 वोटो तक ही सिमट कर रह गई, इससे यह तो पता चलता है कि चाहे कम ही सही लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोंग्रेस कार्यकर्ताओं से तो अधिक मेहनत की थी।
वही दूसरी ओर इस सीट की बात करे तो यहाँ से भाजपा की ही प्रत्याशी माया भील ने 946 वोटो से अच्छी जीत हासिल की, जिसका श्रेय भी स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं को ही जाता है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.