वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, चित्तौड़गढ़ की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि 30 सितम्बर के बाद 5 वर्ष से ऊपर आयु के आधार कार्ड नहीं बनने की सूचना पूरी तरह से भ्रामक और असत्य है। इस प्रकार के कोई निर्देश विभाग की ओर से जारी नहीं किए गए हैं। संयुक्त निदेशक राजेन्द्र सिंघल ने बताया कि जिला चित्तौड़गढ़ में अलग-अलग एसएमएस और सोशल मीडिया के माध्यम से नागरिकों को भ्रमित किया जा रहा है। इस प्रकार कि सूचना पूरी तरह से भ्रामक है। अतः नागरिकों से अनुरोध है कि आधार केन्द्र पर अनावश्यक रूप से नहीं जाएं। ऐसे कोई निर्देश विभाग द्वारा जारी नहीं हुए है।
गांवों में लग रहे हैं विशेष शिविर
उन्होंने बताया कि सभी आयु वर्ग के आधार कार्ड पूर्व की भांति बनते रहेंगे। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से जिले में विभिन्न ग्राम पंचायत पर विशेष बाल आधार शिविर आयोजित कर बच्चों के बाल आधार नामांकन किए जा रहे हैं। विभाग के उपनिदेशक प्रवीण कुमार जैन ने समस्त ग्राम वासियों से इन कैम्प में 0 से 5 वर्ष आयु के आधार कार्ड हेतु ज्यादा से ज्यादा नामांकन करवाने की अपील की है। 5 वर्ष तक के बच्चों नामांकन के लिए माता-पिता किसी एक का आधार कार्ड लाना आवश्यक है।