वीरधरा न्यूज़।कपासन@ श्री रोशन रैगर।
कपासन। ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड सुरपुर के चुनाव निर्विघ्न सम्पन्न हुए। चुनाव निर्वाचन अधिकारी आशीष बारेगामा, सहायक निर्वाचन अधिकारी बद्री लाल लोहार के निर्देशन में व्यवस्थापक पुष्कर शर्मा, सहायक व्यस्थापक कालू राम शर्मा ने राज्य सरकार के नियमानुसार निर्धारित समय पर मतगणना मतदान स्थल पर शुरू हुई। जिसमें वार्ड नं एक से पूर्व सरपंच माधव लाल जाट ने अपनी एक तरफा जीत दर्ज करवाकर जनता के दिलों में फिर से छाप छोड़ दी। साथ ही अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रतन लाल जाट के प्राप्त मत जीत के अंतर से भी पीछे रह गए। वार्ड नं दो से कैलाश चंद्र जाट ने माधव लाल जाट से 14मतों के अंतर से जीत दर्ज की। वार्ड पांच से गोवर्धन लाल जाट ने निवर्तमान अध्यक्ष भैरू लाल जाट से कड़े मुकाबले के बीच एक मत से विजय हासिल की। वार्ड सात से रामेश्वर लाल जाट ने प्रभु लाल जाट से आठ मतों के अंतर से जीत दर्ज की। वार्ड आठ में त्रिकोणीय मुकाबले में प्रकाश चंद्र जाट ने भवानी शंकर जाट से एक मत से जीत दर्ज करके गोपाल जाट को तीसरे स्थान पर छोड़ा। वार्ड 9 से रतन लाल जटिया ने नानू राम रैगर को आठ मतों के अंतर से परास्त किया। वार्ड दस से रतन लाल जाट ने उदय लाल जाट को 9 मतों के अंतर से परास्त किया। वार्ड ग्यारह से त्रिकोणीय मुकाबले के बीच मदन लाल जाट ने बाजी मारकर निकटतम प्रतिद्वंदी सुरेश जाट से आठ मतों के अंतर से जीत दर्ज कर प्रथम स्थान पर रहे। औंकार लाल गाडरी तीसरे स्थान पर रहे। वार्ड नंबर 12 से सुरेश जाट ने मदन लाल जाट से 52 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। इस प्रकार से पूर्व सरपंच माधव लाल जाट ने अपने अनुभव, कार्यशैली एवम लोकप्रियता को कायम रखते हुए पूरे पैनल को विजय दिलाने में कामयाबी हासिल की। साथ ही अध्यक्ष पद के चुनाव कल होंगे। लेकिन स्थिति स्पष्ट नजर आ रही की माधव लाल जाट अध्यक्ष पद की बाजी में भी अग्रणी रहेंगे।