Invalid slider ID or alias.

चित्तौडगढ सेवा संस्थान की सराहनीय पहल जिले में गायो में लंपी की रोकथाम के लिए दवा वितरण शुरू।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।


चित्तौडगढ। जिला मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र में गायो को लंपी रोग से बचाव के लिए आयुर्वेदिक दवाई और ऐलोपैथिक टेबलेट का वितरण शुरू किया गया है।
चित्तौडगढ सेवा संस्थान अध्यक्ष गोविंद गोपाल ईनाणी ने बताया कि संस्थान संरक्षक सांसद सी पी जोशी की पहल पर संस्थान लंपी से बचाव के लिए चित्तौडगढ जिला मुख्यालय सहित सभी जगह गौ माता को लंपी से बचाव का प्रयास ऐलोपैथिक टेबलेट के माध्यम से कर रहा है। सभी विधानसभा में दस दस हजार टेबलेट का वितरण किया जायेगा।
सचिव भरत माहेश्वरी ने बताया कि दवाई वितरण की शुरुआत 17 सितंबर को गायो को आयुर्वेदिक दवाई के लड्डू खिलाकर सांसद सी पी जोशी ने किया था। इसके साथ ही मंगलवार से ऐलोपैथिक टेबलेट का वितरण भी संस्थान की निशुल्क मोबाइल वैन लैबोरेट्री से प्रारंभ किया गया।
संस्थान अध्यक्ष गोविंद गोपाल ईनाणी, कोषाध्यक्ष विनोद चपलोत, अनिल शिशोदिया, हर्षवर्धन सिंह रुद, रघु शर्मा, श्रवण सिंह राव, सुरेश गाडरी, राधेश्याम कुमावत ने उक्त एंबुलेंस को रवाना किया। संस्थान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जिला मुख्यालय पर गायो को आयुर्वेदिक दवाई लड्डू भी खिलाकर अभियान शुरू किया।

Don`t copy text!