Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-अंधेरे के साये में शहर का सबसे बड़ा राजीव गांधी पार्क, शहरवासी डर के साये में, जिम्मेदारों का नही जा रहा ध्यान।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।शहर के उपनगरीय सेन्थी क्षेत्र में बिड़ला हॉस्पिटल के सामने स्थित शहर के सबसे बड़े राजीव गांधी पार्क में पिछले कई दिनों से अंधेरा छाया हुआ है जिससे यहाँ आने वाले महिला पुरुषों सहित बच्चे डरे सहमे से नजर आते है।
गौरतलब है कि पार्क के पास ओर पार्क के सामने लाखों रुपये खर्च कर लगाई हाईमास्क लाइटें कई दिनों से बन्द पड़ी है एवं इतने बड़े पार्क में भी एक मात्र लाइट ही चालू होने से आधे से ज्यादा पार्क क्षेत्र अंधेरे में है जबकि यहाँ शाम व रात में बड़ी संख्या में क्षेत्र के महिला पुरुष सहित बच्चे टहलने आते है जिनको अंधेरा होने से डर सताता रहता है, यहाँ आने वाले शहरवासियों ने बताया कि यहाँ ऐसे अंधरे के हालात आये दिन ही बने रहते है, नगर परिषद को भी अवगत करवाते लेकिन कोई सुनवाई नही होती, वही ऐसे हालात देखकर लगता है जिम्मेदार नगर परिषद भी किसी बड़े हादसे के इंताजार में बैठा है, अब देखना यह है कि नगर परिषद इसकी कब सुध लेगा या शहरवासियों को ऐसे ही समस्या का सामना करना पड़ेगा, यह तो समय के गर्त में है।

Don`t copy text!