Invalid slider ID or alias.

बिजयपुर में ग्रामवासियों ने पशुओं में चल रही गम्भीर बीमारी रोकने के लिए अपने स्तर पर उपलब्ध करवाई दवाईयां।

वीरधरा न्यूज़।बिजयपुर@श्री विष्णुदत्त शर्मा।


विजयपुर। गांव में लम्पी बीमारी से गायों कि दयनीय स्थिति को देखते हुए राजकिय पशु चिकित्सालय की प्रभारी डॉ पुजा कुमारी व सहायक पशु चिकित्सक अशोक कुमार ने गांव वालों को अवगत कराया कि आवश्यकता के अनुसार जितनी आगे से मेडिसिन आनी चाहिए उस अनुसार समय पर नहीं मिल पा रही है, ग्रामीणजन इसमें आगे आकर सहयोग करे तो गांव वालों ने बीमारी को गम्भीरता से लेते हुए गांव के मनोज कुमार, कमल सिंह हाड़ा, भगतसिंह, गोविंद चौधरी, विशाल कुमार सोनी, दर्पण शर्मा, सुनील कुमार चेचाणी, जीव प्रेमी राजेंद्र पाराशर आदि ग्रामवासियों ने मिल कर अपने स्तर पर सभी प्रकार कि आवश्यकता अनुसार मेडीसन उपलब्ध कराई ताकि गांव में हो रही लम्पी बीमारी कि रोकथाम हो सके और आगे भी दवाईयां उपलब्ध कराने का ग्रामीणों ने वचन दिया जिसपर पशु चिकित्सालय स्टाफ ने भी ग्रामीणों का आभार जताया।

Don`t copy text!