Invalid slider ID or alias.

सवाई माधोपुर/ बोंली-इंदिरा रसोई में प्रथम दिवस किया 122 लोगों ने भोजन।

वीरधरा न्यूज़। बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बोंली। राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीबों को कम शुल्क में भरपेट इंदिरा रसोई भोजन योजना गरीबों को अच्छे तरीके से लाभान्वित कर रही है। नगरपालिका बौंली के मुख्य बस स्टैंड के पास चिकित्सालय भवन के बाहर इंदिरा रसोई योजना का क्षेत्रीय विधायक इंदिरा मीणा ने रविवार को विधिवत शुभारंभ किया था। इस दौरान बौली चेयरमैन कमलेश देवी जोशी व उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण मीणा द्वारा भी इंदिरा रसोई में बने भोजन को चखकर उसकी गुणवत्ता जांची गई थी। सोमवार को इंदिरा रसोई भोजन योजना में 12:30 तक 122 जरूरतमंद लोगों ने इस योजना का लाभ उठाकर भोजन ग्रहण कर लिया थ इस योजना के तहत जरूरतमंद गरीब लोगों को मात्र ₹8 में भरपेट भोजन कराया जाता है। एवं अन्य गरीब अपनी भोजन व्यवस्था के नंबर का इंतजार में लगे थे। कांग्रेस शासन की खाद्य सुरक्षा योजना से भी ज्यादा कारगर साबित होगी यह इंदिरा रसोई योजना। पत्रकार श्रद्धा ओम त्रिवेदी द्वारा इस योजना के बारे में जानकारी करने का दौरा किया गया तब प्रातः 9:30 तक आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से अध्ययनरत छात्र भोजन करते हुए पाए गए एवं अनेकों छात्र अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। दोबारा दौरा करने पर 12:30 योजना का वास्तविक जरूरतमंद लोगों को ही लाभ उठाते देखा गया। संपन्न आदमी इस योजना को दूर से ही देख कर आनंदित हो रहे थे। अगर ठेकेदारों ने सही ढंग से कार्य किया तो आने वाले समय में कांग्रेस शासन को यह खाद्य सुरक्षा योजना से भी ज्यादा लाभ देने वाली साबित साबित होगी। ‌

Don`t copy text!