Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-भोई खेड़ा स्कूल में राजस्थान बोर्ड की ब्लाॅक स्तरीय सृजानत्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। राजस्थान बोर्ड द्वारा आयोजित बौद्धिक एवं सृजानत्मक कौषल अभिवृद्धि हेतु तहत चित्तौड़गढ़ ब्लाॅक स्तरीय प्रतियोगिताओ राउमावि भोई खेड़ा में आयोजित की गई।
प्रतियोगिता संयोजक एवं प्रधानाचार्य राउमावि भाईखेड़ा चन्दा झाड़ोलिया ने बताया कि प्रतियोगिताओं के तहत निबंध, एकल गान, चित्रकला, आषु भाषण एव क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। घोषित परिणामों में प्रथम, द्वितीय स्थान पर क्रमषः निबंध में सिद्धी काबरा महात्मा गांधी स्टेषन, मोनिका कुमावत राउमावि घोसुंडा, एकल गीत में किषन कुम्हार राउमावि सावा, समीर हुसैन राउमावि घोसुंडा, चित्रकला में किषन भोई राउमावि भोई खेड़ा, सुष्मिता यादव राबाउमावि सिटी गल्र्स, आषु भाषण में आर्णवी शर्मा महात्मा गांधी स्टेषन, निवेदिता राठौड राबाउमावि सिटी गर्ल्स एवं क्विज प्रतियोगिता में सृष्टि आर्य महात्मा गांधी स्टेषन एवं डाली भाई राउमावि भोई खेड़ा रही।
प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में प्राध्यापक हरिष न्याती, विकास कुमार अग्रवाल, सरोज टेलर, अरूणा डाड, भगवज सिंह राठौड, भावना जाम, रितु कविया रमेष चन्द्र शर्मा उपस्थित रहे। प्रतियोगिता संयोजन टीम में दिव्या महेष्वरी, अभिलाषा ओझा, नीतुसिंह, हर्षा शर्मा माधव सिह राव एवं आषा ने सहयोग किया।
विजेता प्रतिभागी आगामी माह में प्रस्तावित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चित्तौ़गढ़ ब्लाॅक का प्रतिनिधित्व करेेंगे।

Don`t copy text!