Invalid slider ID or alias.

जालमपुरा में चल रही श्री राम कथा में भजनों पर झूम उठे श्रद्धालु।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।


चित्तोड़गढ़। जिले के जालमपुरा ग्राम में श्री राम कथा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ हो रहा है।
महंत मुकेश वैष्णव ने बताया है कि सभी ग्राम वासियों के आग्रह पर बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी क्षेत्र के प्रयागराज से पधारे महाराज पंडित राघवेंद्र जी द्विवेदी संगीतमय श्री राम कथा का श्रवण करा रहे है, कथा के तीसरे दिवस पर श्री राम भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें सभी ग्रामवासी नाचते झूमते हुए राम जन्मोत्सव मनाया, और अन्त में महाराज जी ने राजस्थान में गौ माता पर जो प्राकृतिक आपदा लंपी रोग नामक बीमारी आई है उनका उपचार बताया और साथ ही बताया कि इस दुनिया में गौ माता की सेवा माता पिता की सेवा इस दुनिया में सबसे श्रेष्ठ बताया है।
इस दौरान कथा सुनने बड़ी संख्या में गांव सहित आसपास के महिला पुरुष पहुँचे।

Don`t copy text!