वीरधरा न्यूज़।बेंगु@ श्री महेंद्र धाकड़।
बेगूं। डीएसटी व जिले के बेगू थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बार फिर से बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। देर रात एक स्विफ्ट कार से 1 क्विंटल 40 किलो 750 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर कार चालक को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि डीएसटी प्रभारी विक्रम सिंह मय टीम व बेगूं थाना प्रभारी अजयराज सिंह उप निरीक्षक द्वारा थाने के जाब्ता के साथ चेंची रोड पर खरडी गांव के बाहर नाकाबंदी के दौरान धामन्चा की तरफ से आई एक संदिग्ध स्विफ्ट गाड़ी को रुकवा कर नियमानुसार गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर 7 प्लास्टिक के कट्टों में डोडा चूरा भरा हुआ मिला। पुलिस ने स्विफ्ट कार चालक खाचरोल थाना बीगोद निवासी राज कुमार पुत्र शंकरलाल तेली से उक्त डोडा चुरा को अपने कब्जे में रख परिवहन करने हेतु अनुज्ञा पत्र/ लाइसेंस के बारे में पूछा तो नहीं होना बताया। पुलिस ने डोडा चूरा का मौके पर वजन किया तो कुल 1 क्विंटल 40 किलो 750 ग्राम हुआ। उक्त अवैध डोडा चूरा व स्विफ्ट को जब्त कर चालक खाचरोल थाना बीगोद जिला भीलवाड़ा निवासी राज कुमार पुत्र शंकरलाल तेली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस थाना बैंगू पर अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।