वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तोड़गढ़।जौहर स्मृति संस्थान के महामंत्री तेजपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि संस्थान की बैठक जौहर भवन पर अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में वीर वीरांगनाओं के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पण के साथ आयोजित हुई। अध्यक्ष ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि नवीन कार्यकारिणी को जो जिम्मेदारी सौंपी वह पूरी निष्ठा व समर्पण से
कार्य कर संस्थान को आप सबके सहयोग से और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
संस्थान के महामंत्री तेजपाल सिंह शक्तावत ने संस्थान की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान के निर्वाचन के पश्चात नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का राजपूत समाज सेवा सदन भादवा माता, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा,आसावरा माता ट्रस्ट के प्रबंधक भंवर सिंह करेडिया, चित्तौड़गढ़ प्रधान प्रतिनिधि व धनेत सरपंच रणजीत सिंह डगला का खेड़ा, भदेसर पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सुरेश जैन व तत्कालीन एस एच ओ सज्जन सिह सहित कई संगठनों संस्थाओं ने स्वागत अभिनंदन किया।
14 अगस्त को जौहर भवन से महाराणा प्रताप पार्क तक आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर जौहर स्मृति संस्थान की अगुवाई में राजपूत समाज के विभिन्न संगठनों संस्थाओं के पदाधिकारियों व सैकड़ो लोगो की उपस्थिति मे तिरंगा यात्रा वाहन रैली निकाल कर आजादी का पर्व मनाने का संदेश दिया।
21-22 अगस्त को क्षत्रिय युवक संघ द्वारा जौहर भवन पर 12 वर्ष तक के बालक- बालिकाओं का शिविर जौहर भवन पर हुआ इस अवसर पर क्षत्रिय युवक संघ की प्रेरणा से राजपूत समाज से एकत्र 18 हजार रूपये कन्या छात्रावास में पंखे व ट्यूब लाईट लगाने हेतु दिए गए।
23 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महारानी पद्मिनी को नमन करने भाजपा की राष्ट्रीय महिला मोर्चा अध्यक्ष वानिथि श्रीनिवासन के जौहर स्थली पर आने व संस्थान के पदाधिकारियों का इसमें भाग लेने की जानकारी भी सदन को दी।
29 अगस्त को संस्थान के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने महाराणा महेंद्र सिंह मेवाड़ व संस्थान की प्रधान संरक्षक निरूपमा कुमारी जी मेवाड़ मिलने, 30 अगस्त को चित्तौड़गढ़ दुर्ग व शहर के आसपास में होने वाले खनन क्षेत्र का निरीक्षण करने आई संसदीय स्थायी समिति को खनन से दुर्ग की ऐतिहासिक इमारतों को हो रहे नुकसान के संबंध में ज्ञापन देने, 31 अगस्त को आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाने हेतु आई रथ यात्रा का जौहर भवन पर स्वागत करने, प्रताप फाउंडेशन के तत्वाधान में 18 सितंबर को होने वाले किसान सम्मेलन का जौहर भवन पर पोस्टर विमोचन विगत एक तारीख को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा किया जाने, चित्तौड़गढ़ प्रवास पर आए कवि कुमार विश्वास को आगामी जौहर मेले के अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में आने का आग्रह करने आदि की जानकारी से भी सदन को अवगत कराया।
बैठक में संस्थान के कार्यों हेतु धन संग्रह पर भी चर्चा कर सुझाव लिए गए ।
संस्थान के कोषाध्यक्ष गोवर्धन सिंह भाटी ने अब तक की वितिय स्थिति एवं आय-व्यय का ब्यौरा बताया ।
बैठक में उपाध्यक्ष शक्ति सिंह मुरलिया, महामंत्री शक्तावत महिला उपाध्यक्ष निर्मला कंवर राठौड़, संयुक्त मंत्री गजराज सिंह बराड़ा, भीलवाड़ा से गोपाल चरण सिंह बनेड़ा ,संग्राम सिंह कटार ,गंगा सिंह डाबला, सुरेंद्र सिंह भीलवाड़ा, त्रिभुवन सिंह जगपुरा, सुरेंद्र सिंह पांसल ,गणपत सिंह रासेड, भवानी सिंह आसींद प्रतापगढ़ से डी डी सिंह, नीलिमा सिंह, नाहर सिंह, दुर्गा सिंह ,नारायण सिंह बांसवाड़ा से अशोक सिंह मेतवाला, पृथ्वीराज सिंह मोटागांव, महेंद्र सिंह ठिकरिया, राजेंद्र सिंह कोटडा, डूंगरपुर से गुमान सिंह, उदयपुर से हरि सिंह ,फतह सिंह ,उदय सिंह, शिवदान सिंह, निर्भय सिंह, किशन सिंह राजसमंद से संगीता चौहान, वीरेंद्र सिंह चौहान नीमच से ईश्वर सिह हाडी पीपलिया, बेगू से केसर सिंह रायती चित्तौड़गढ़ से पूर्व महामंत्री भंवरसिंह खरड़ी बावड़ी, रणजीत सिंह डगला का खेड़ा, उदय सिंह चौहान, दलपत सिंह सोहन सिंह, राजेंद्र सिंह पायरी, राजवीर सिंह झाला, शैतान सिंह भूपेंद्र सिंह खोर , योगेंद्र पाल सिंह राठौड़ ,राजेंद्र सिंह चित्तौड़ी खेड़ा आदि उपस्थित थे ।
भगवत सिंह चित्तौड़ी खेड़ा ने सहयोग हेतु 5100 रूपये का चेक संस्थान को दिया।
आभार उपाध्यक्ष शक्ति सिंह मुरलिया ने प्रकट किया।
अंत में दिग्विजय सिंह ओछड़ी, पराक्रम सिंह बनेडा, हरि सिंह पुठोली, अजय सिंह घटियावली, समुद्र सिह तालेडी, चंद्र सिह घटियावली, हरिकरण सिह साडास, प्रहलाद सिह ओरडी, ठुकरानी साहिबा तलावदा ,रोड सिंह देवड़ा, मनोहर सिंह देवड़ा, शंभू सिंह सेत्ती, नरपत सिंह लूणदा, देविन्द्रा कंवर चित्तौड़ी खेड़ा , उड़वा पूर्व सरपंच के छोटे भाई आदि का हाल ही में स्वर्गवास होने पर दो मिनट का मौन रखकर श्रदाँजलि अर्पित की गई।