Invalid slider ID or alias.

महिलाओं को घर बैठे मिलेगा काम महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर, मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क योजना।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। महिला अधिकारिता विभाग की ओर से मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क योजना का शुभारम्भ किया गया है। इसमें तकनीकी और कौशल एवं अन्य किसी क्षेत्र में दक्ष महिलाओं को उनकी क्षमता एवं अभिरुचि के अनुसार वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क दिया जाएगा।
महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राकेश तंवर ने बताया कि इच्छुक महिलाएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। इसके अतिरिक्त जागृति बैक टु वर्क योजना के अन्तर्गत विभिन्न कारणों से कामकाजी एवं व्यवसायिक क्षेत्र में प्रशिक्षित महिलाएं अपने व्यावसायिक कैरियर का परित्याग कर चुकी है, उन्हें नीजी क्षेत्र के सहयोग से पुनः जॉब दिलवाने एवं वर्क फ्रॉम होम के अवसर उपलब्ध करवाये जा रहे है।
उन्होंने बताया कि योजना में ऑनलाईन लिंक https://www.jagritibacktowork-org के माध्यम से पंजीकरण किया जा सकता है। योजना के दिशा-निर्देश एवं पंजीकरण के लिए लिंक विभागीय वेबसाइट www-wed-rajasthan-gov-in पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए महिला अधिकारिता विभाग से भी संपर्क किया जा सकता है।

Don`t copy text!