Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-दिगंबर मतावलंबियो ने दशलक्षण पर्व के अंतिम दिवस पर जल यात्रा जुलूस निकाला।

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री मनोज सोनी।

निंबाहेड़ा। नगर में चल रहे दस दिवसीय दशलक्षण अनुष्ठान के अंतर्गत दिगंबर जैन धर्मावलंबियों ने शुक्रवार को पर्युषण पर्व के अंतिम दिवस पर धार्मिकता पूर्वक उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म मनाते हुए अनंत चतुर्दशी पर विशाल जल यात्रा जुलूस निकाला।
दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता मनोज सोनी ने बताया कि विगत दस दिनों से चल रहे दश लक्षण पर्व के अंतर्गत श्रद्धालुओ ने शुक्रवार को जिनालयों में भक्ति भाव के साथ जिन प्रतिमाओ के समक्ष उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म पूजा कर अर्घ्य विसर्जित किए। दोपहर पश्चात धूमधाम से श्री आदिनाथ दिगंबर जिनालय सरावगी गली से विशाल जल यात्रा जुलूस निकाला गया। नंगे पैर श्वेत वस्त्रधारी पुरुषो व केसरिया बाना पहने स्त्रियों ने प्रभु मंगलगान करते हुए यह जल यात्रा जुलूस नगर के मुख्य मार्गो से गुजरता हुआ पुनः मंदिर परिसर में पहुंच एक विशेष धर्मसभा में परिवर्तित हो गया। सैकड़ो श्रद्धालुओ की उपस्थिति में श्रावको ने मंदिर परिसर में भगवान आदिनाथ के महाकलशाभिषेक, शांतिधारा, पूजन आदि कार्यक्रमो का आयोजन किया । समाज के महामंत्री महेंद्र पाटनी ने बताया कि पर्युषण पर्व का समापन रविवार को सकल दिगंबर समाज के तत्वावधान में एकम के महाकलशाभिषेक के साथ सामूहिक क्षमापना के साथ संपन्न होंगे।

Don`t copy text!