Invalid slider ID or alias.

जिला कलक्टर पहुंचे जनसुनवाई में, हाथोंहाथ मिली आमजन को राहत चित्तौड़गढ़ जिले में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिले में गुरुवार को सभी उपखंड पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने निम्बाहेड़ा में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई की। सुबह 11 बजे से दो बजे तक आयोजित जनसुनवाई में बड़ी संख्या में परिवादी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। जिला कलक्टर पोसवाल ने एक-एक कर सभी की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनकर संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य सचिव उषा शर्मा भी वीसी के माध्यम से जनसुनवाई में शामिल हुई। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को आमजन की समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और जनसुनवाई के माध्यम से सुशासन का संकल्प साकार करने को कहा।

जिला कलक्टर ने हाथोंहाथ रिकॉर्ड में बदलवाया नाम

निम्बाहेड़ा में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने हाथोंहाथ राजस्व रिकॉर्ड में नाम शुद्धि करवा कर मिसाल पेश की। निम्बाहेड़ा के सतखंदा गांव की सपना डांगी तीन साल से राजस्व रिकॉर्ड में अपनी दिवंगत बहन के नाम शुद्धि के लिए प्रयास कर रही थी। निम्बाहेड़ा पंचायत समिति सभागार में आयोजित जनसुनवाई में सपना अपनी समस्या लेकर पहुंची, तो जिला कलक्टर पोसवाल हाथोंहाथ राजस्व रिकॉर्ड में नाम शुद्धि की प्रक्रिया पूरी करवाई।

मुख्यमंत्री और जिला कलक्टर का जताया आभार

सपना तीन साल की थी तब पिता की मृत्यु हो गई थी। 2019 में बड़ी बहन की सड़क हादसे में जान चली गई थी। मृत्यु प्रमाण पत्र और जमाबंदी में नाम अलग-अलग होने से अड़चन आ रही थी। एमए प्रीवियस की छात्रा सपना पिता और बड़ी बहन की मृत्यु के बाद घर की जिम्मेदारियां को भी संभाल रही है। सपना की मां निरक्षर और भाई छोटा है। सपना और उनके चाचा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल का आभार जताया। इस दौरान जिला कलक्टर पोसवाल ने अधिकारियों को संवेदनशील होकर आमजन के काम करने के दिए निर्देश दिए।

क्षतिग्रस्त सड़कों को शीघ्र ठीक करने के निर्देश

जनसुनवाई के दौरान निम्बाहेड़ा और आस-पास के क्षेत्रों में सड़क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर पोसवाल ने अधिकारियों को सड़कों का निरीक्षण कर एक माह में सभी सड़कों के गड्ढे भरने और आवश्यकता होने पर डामरीकरण और नई सड़क बनाने के निर्देश दिए। सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण और अतिक्रमण की शिकायत पर जिला कलक्टर ने निम्बाहेड़ा उपखंड अधिकारी को मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

संपर्क पोर्टल पर प्रकरणों के निस्तारण की गति बढ़ाओ

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों के निस्तारण की गति बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरण कोई कागज का टुकड़ा नहीं होता, इसमें आमजन की पीड़ा होती है। सभी अधिकारी अपने विभागों से संबंधित प्रकरणों को तत्परता से निस्तारित करें। कोई भी प्रकरण एक माह से अधिक लंबित नहीं रहना चाहिए। प्रयास तो यह होना चाहिए कि निर्धारित समय सीमा से पहले ही प्रकरणों का निस्तारण हो। जनसुनवाई में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Don`t copy text!