वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तोड़गढ़।जौहर स्मृति संस्थान के महामंत्री तेजपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि हाल ही में राष्ट्रीय- अन्तराष्ट्रीय स्तर के कवि कुमार विश्वास चित्तौड़गढ़ प्रवास पर आए। संस्थान के पदाधिकारियों ने नाहरगढ़ पैलेस में सोमवार को कुमार विश्वास मुलाकात कर प्रतिवर्ष चैत्र कृष्णा एकादशी को वीर वीरांगनाओ को श्रद्धांजलि अर्पित करने व उनकी याद को अक्षुण्य बनाए रखने हेतु तथा आने वाली पीढ़ी में देश प्रेम की भावना जागृत हो इसके लिए आयोजित तीन दिवसीय विशाल जौहर मेले की जानकारी भी दी। आगामी जौहर मेला मार्च 2023 में आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास को आने हेतु आग्रह किया।
संस्थान की ओर से उनको केसरिया उपरना पहनाकर स्मारिका भेंट की। तीन दिवसीय प्रवास पर आए कुमार स्वामी रविवार को चित्तौड़गढ़ दुर्ग भ्रमण के दौरान जौहर स्थली पर भी गये। विदित है कि कुमार विश्वास यहां के वीर वीरांगनाओं पर वीर रस आधारित काव्य पाठ भी करते रहे।
संस्थान के प्रतिनिधि मंडल में महामंत्री शक्तावत, कोषाध्यक्ष गोवर्धन सिह भाटी व संयुक्त मंत्री गजराज सिह बराडा सहित भूपेंद्र सिंह अमराणा, पूर्व कोषाध्यक्ष नरपत सिंह भाटी, हेमेंद्र सिंह खंगारोत ,वीरेंद्र सिंह थाणा आदि भी मौजूद थे।