डुंगला-तेजा दशमी के अवसर पर तेजाजी महाराज की निकली शोभायात्रा, जगह जगह फूलों की वर्षा कर स्वागत किया।
वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डुंगला।अखिल मेवाड़ जाट समाज द्वारा तेजा दशमी महोत्सव के तहत सोमवार को तेजाजी महाराज की शोभायात्रा निकाली गई। जुलूस के रूप में चिकारड़ा से प्रारंभ होकर भाटोली बागरीयान होते हुए तेजाजी महाराज के मंदिर पर देवा खेड़ा परमेश्वर पुरा पहुंची। जानकारी में कार्यक्रम के आयोजक प्रकाश जाट द्वारा बताया गया कि अखिल मेवाड़ जाट समाज द्वारा तेजा दशमी महोत्सव के अंतर्गत जी महाराज के मंदिर को लाइट डेकोरेशन के साथ फूलों से शृंगारिक किया गया। इस मौके पर मंदिर परिसर के साथ पंडाल का निर्माण किया गया। तेजाजी महाराज की शोभायात्रा चिकारडा के सांवलिया जी चौराहा से आरंभ होकर उदयपुर निंबाड़ा रोड से गुजरते हुए भाटोली बागरियन पहुंची। जहां से पुनः रवाना होती हुई मंदिर स्थल देवा खेड़ा परमेश्वर पुरा पहुंची। शोभा यात्रा के आरंभ से लेकर मंदिर तक पहुंचने के दौरान बीच रास्ते में जाट समाज के बंधुओं द्वारा जगह-जगह फुल वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में उपस्थित समाज जन को अल्पाहार की व्यवस्था की गई। शोभा यात्रा में सैकड़ों की तादात में मोटरसाइकिल कार पर तेजाजी महाराज का ध्वज लगाकर डीजे के साथ नाचते गाते झूमते हुए आगे बढ़ते रहे। जाट ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर रात्रि में जाट समाज के बंधुओं मे भामाशाह को सम्मानित किया गया। तेजाजी महाराज के खेल का मंचन हुआ। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। मंदिर परिसर को एक मेले का रूप दिया गया।