बनेड़ा-मासुम मैना की मौत का मामला फिर गरमाया, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप विरोध में बाजार बंद।
वीरधरा न्यूज़।बनेड़ा@ श्री दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा।
भीलवाड़ा/बनेड़ा। तेली मौहल्ले में रहने वाली मासुम बालिका मैना की पिछले दिनों मौत हो गई।परिवारज इसे हत्या बताते हुए पुलिस से मौत की गुत्थी को निष्पक्ष जांच के साथ जल्द से जल्द सुलझा कर मैना को न्याय दिलाने व दोषियों को पकड़ने के लिए पिछले दिनों परिवार जनों व ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया। लेकिन कस्बे की मासूम मैना तैली की मौत के मामलें ने एक बार फिर तूल पकड़ा और ग्रामीणों में आक्रोश के चलते बाजार बंद रखने का आव्हान किया। इस मामले को लेकर आमजन में भारी आक्रोश है वहीं पुलिस पर आरोप है कि बार-बार मांग करने पर भी नहीं हो रही कोई कार्रवाई से परेशान होकर कस्बेवासी बाजार बंद रखकर जता रहे विरोध। जिससे बाजार मे सन्नाटा पसरा है। मैना तेली की संदिग्धावस्था में मौत की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर मंगलवार को बन्द किए बाजार पुलिस थाने के बाहर लगाया धरना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा द्वारा निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने बाजार खोले थाने के बाहर से धरना प्रदर्शन हटा दिया।