डूंगला – संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग चित्तौड़गढ़ नें श्री महावीर गोपाल गौशाला चिकारड़ा का निरीक्षण किया।
वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल
डूंगला। संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग चित्तौड़गढ़ नें श्री महावीर गोपाल गौशाला चिकारड़ा का लंपी वायरस को लेकर निरीक्षण किया। जानकारी में गौशाला के दिनेश अग्रवाल ने बताया कि पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक नेत्रपाल सिंह श्री महावीर गोपाल गौशाला संस्थान चिकारड़ा पहुँचे। जहाँ जहां पर गौशाला मे स्थित गो पशुधन की स्थिति जानने के लिए गौशाला में गायों के मध्य पहुंचे। जहां पर पशु चिकित्सक की टीम उपस्थित थी। लंपी वायरस को ध्यान में रखते हुए गो पशुधन की स्थिति जांची परखी देखी तथा देखकर संतोष व्यक्त किया। इस मौके पर गो पशुधन की अच्छी व्यवस्था को देखकर गौशाला को धन्यवाद दिया। तथा इसी प्रकार गो सेवा कार्य करते रहने का तमगा पहनाया। इस मौके पर पशु चिकित्सक टीम के लक्ष्मी लाल के साथ पूरी टीम उपस्थित थी। इस मौके पर गौशाला अध्यक्ष शोभागमल छाजेड ने बताया कि गौशाला में लंपी बीमारी से बचाव के लिए हाइपोक्लोराइट का छिड़काव नियमित रूप से किया जा रहा है। संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग चित्तौड़गढ़ के नेत्रपाल सिंह नें हाइपो के छिड़काव को देखते हुए गौशाला को धन्यवाद दिया। इस हाइपो के छिड़काव से गो पशुधन सुरक्षित रहेगा। साफ सफाई की व्यवस्था अध्यक्ष अभिभूत हुए। उन्होंने गौशाला को निर्देशित किया कि इस तरह की व्यवस्था नियमित कायम रखे। इस अवसर पर गौशाला पहुंचे संयुक्त निदेशक का गौशाला परिवार की ओर से स्वागत सम्मान किया गया।
इस मौके पर संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग चित्तौड़गढ़ के नेत्रपाल सिंह, गौशाला अध्यक्ष शोभागमल छाजेड़, कोषाध्यक्ष संचालक दिनेश अग्रवाल , लक्ष्मीलाल मेनारिया, लक्ष्मी लाल लोहार, ललित लक्षकार, रामेश्वर लाल खंडेलवाल, उकार लाल गुर्जर, मदन लाल खंडेलवाल, कालू लाल मेनारिया के साथ ग्वाले उपस्थित थे।