वीरधरा न्यूज़।छीपाबड़ौद@ श्री क्रिश जायसवाल।
छीपाबड़ौद। छीपाबड़ौद में इन दिनों सब्जी मंडी से मुख्य बाजार हाट चौक तक गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं। सड़को में गड्ढे है या गड्ढे में सड़क यह कहना बेहद ही मुश्किल है। जो गड्ढे एक वर्ष पुर्व भरे थे वो मात्र कुछ ही दिनो में ही निकल गए । वहीं वाहन चालकों को वाहन चलाना मुश्किल हो गया है।
शिव सेना बारां जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सोनी ने बताया कि बारिश के कारण गड्ढे नजर नहीं आते है एवम वाहन चालक कई बार गिरकर चोटिल हो जाते है। वहीं वाहन चालक जब मार्ग से गुजरते है तो दूकान में बारिश का कीचड़ आजाता है एवम कई बार दूकान दार एवम वाहन चालकों में विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
सभी दूकान दारो ने मीडिया के माध्यम से निवेदन किया है की संबधित विभाग सड़को के गड्ढों को अच्छी तरह से भरे ताकि कोई बडा हादसा टल जाए। वही आम जन का कहना है की यदि बारिश के पूर्व इन गड्ढों को भरा जाता तो शायद यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती।