वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ। स्पिक मैके की कार्यशाला प्रस्तुति के क्रम में मणिपुर की अंतर्राष्ट्रीय कलाकार ईवाना सरकार द्वारा मणिपुरी नृत्य की प्रस्तुतियां रविवार को निंम्बाहेड़ा क्षेत्र के 2 विद्यालयों में दी गई । निम्बाहेड़ा स्थित कस्तूर बाॅ गांधी बालिका छात्रावास में पहली प्रस्तुति सरला गाजरे की अध्यक्षता में हुई। दूसरी प्रस्तुति राजकीय कस्तूर बाॅ गांधी बालिका छात्रावास बरडा मे विमला शर्मा की अध्यक्षता में हुई। मीनाक्षी ने कलाकार व अतिथियो का स्वागत किया।
सोमवार 22 अगस्त को स्थानीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कीर खेड़ा में नृत्य की कार्यशाला संपन्न हुई। प्रधानाध्यापिका मंजू कविया ने कलाकार का उपर्णा पहनाकर स्वागत किया। अध्यापिका व स्पिक मैके की कार्यकारिणी सदस्य ममता चारण ने कलाकार परिचय दिया। यहां मधुबाला बांगड, मोहना शर्मा, मीना मीणा उपस्थित थे ।
दूसरी प्रस्तुति मेजर नटवरसिह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के उच्च प्राथमिक विद्यालय मीरानगर मे विमला चौधरी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई । यहाँ मधुबाला आगाल, प्रतिभा शर्मा, हर्षा जोशी, अर्चना त्रिपाठी उपस्थित थे।
दोनों विद्यालयों में चित्तौड़गढ़ के पूर्व चेयर पर्सन जे•पी भटनागर ने स्पिक मैके का तथा कलाकार का परिचय दिया।
कलाकार इवाना सरकार द्वारा शिव पंचाक्षर स्त्रोत इसे मकारय भी कहते हैं, पूजन किया गया। यह गान बीम्बावती जी का बनाया हुआ है। बच्चों को करकना, भूमि चारी , आकाश चारी तथा अन्य नृत्य की प्राचीन मुद्राएं सिखाई। साजत यानि गति _ पशु पक्षियों की गति पर किस तरह नृत्य् होता है , यह बताया गया। सरस्वती जी का वाहन राजहंस जो दूध और पानी को अलग कर देता है , बुद्धिमता व ज्ञान द्वारा पूजनीय है तथा जिनके नाखून वज्र से होते हैं , वह आयुध भी हैं। यह सरस्वती जी का वाहन भी है। कलाकार द्वारा मंजीरा नर्तन से तेज डांस किया जाता है । दूसरा झूलन उसमें राधा कृष्ण की मूर्ति को झूले में झूलाते हुए मणिपुरी लोग मंदिरों में मजीरा वर्तन करते हैं । बताया गया।
भटनागर ने बताया कि मंगलवार 23 अगस्त को सुबह साढे दस बजे (10•30) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डगला खेडा मे तथा बारह बजे (12•00) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालिका धनेत मे मणीपुरी डांस की प्रस्तुतियां होगी ।