Invalid slider ID or alias.

नई दिल्ली- व्हाट्सएप क्या ला रहा है नये फीचर्स देखे पूरी खबर।

वीरधरा न्यूज़।दिल्ली@डेस्क।

दिल्ली। आज से व्हाट्सएप पर एक नई सुविधा अपडेट हो गई है जिसमे एडमिन किसी भी मेंबर का मैसेज डिलीट कर सकता है।

व्यू वन्स मैसेज का नहीं ले सकेंगे स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया एप वाट्सएप प्राइवेसी से संबंधित तीन नए फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। वाट्सएप ने हाल ने हाल में इसकी घोषणा की थी। तीनों फीचर्स के आने से यूजर्स की चैट और अधिक सुरक्षित रहेगी।

आने वाले दिनों में एप पर स्क्रीन शॉट ब्लॉकिंग नामक नया फीचर जुड़ेगा। इससे व्यू वन्स मैसेजेज का स्क्रीन शॉट नहीं लिया जा सकेगा। अब तक कोई यूजर अगर चाहता है कि उसके भेजे गए मैसेज को सिर्फ एक ही बार देखा जाए तो वह व्यू वन्स फीचर के जरिए फाइल को सेंड करता है। लेकिन प्राप्तकर्ता चाहे तो उस मैसेज का स्क्रीनशॉट ले सकता है।

WhatsApp एक ऐसे नए फीचर पर भी काम कर रहा है जिससे यूजर किसी भी ग्रुप से साइलेंटली एग्जिट कर सकेगा। ग्रुप छोड़ने का नोटिफिकेशन केवल एडमिन के पास ही जाएगा। अभी तक ग्रुप छोड़ने का नोटिफिकेशन ग्रुप के सभी सदस्यों तक पहुंचता है।

इस महीने के अंत तक यूजर्स यह चुन पाएंगे कि वे अपने ऑनलाइन आने का स्टेटस किन कॉन्टैक्ट्स को दिखाना चाहते हैं। अभी तक लास्ट सीन हाइड करने पर कोई भी इसे नहीं देख पाता है। या फिर सेटिंग में माय कॉन्टैक्ट्स चुनने पर आपके कॉन्टैक्ट्स ही इसे देख पाते हैं।

Don`t copy text!