Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़-कृष्ण जन्माष्टमी पर सोनू बैरवा ने की वृंदावन की मैपिंग।

वीरधरा न्यूज। चित्तौड़गढ़@ लक्ष्मण परालिया।

चित्तौड़गढ़ ।क्षेत्र के शिवशक्ति नगर वार्ड नंबर 56 के एक बालक ने कृष्ण जन्माष्टमी पर यूट्यूब पर मैपिंग देखकर किया वृंदावन का निर्माण, जानकारी के अनुसार पशु चिकित्सक घीसू लाल लाल बैरवा के पुत्र सोनू बैरवा के मन में काफी समय से यह लग्न थी कि मैं कृष्ण जन्माष्टमी पर एक ऐसी अनोखी चित्र का निर्माण करूं, सोनू बैरवा ने 10 दिन से इसको मैपिंग करने का कार्य शुरू कर दिया गया था, यूट्यूब के माध्यम से सोनू ने एक अच्छा वृंदावन का आविष्कार किया, जिसके अंदर ज्वालामुखी, गोवर्धन पर्वत, पानी का पनघट, कृष्ण प्रतिमा निर्माण किया गया, निर्माण सहयोगी दुर्गेश शर्मा, शरत तेली, रोहित बैरवा, शिवम नाथ इन सभी ने निर्माणकर्ता के रूप में इस कार्य को पूरा किया, यह देखकर मोहल्ले वासियों में खुशी की लहर छा गई, कृष्ण प्रतिमा, मटकी फोड़ प्रक्रिया, डीजे सिस्टम, पानी का झरना, आदि अनेक प्रकार के निर्माण किया गया, और इसमें सहयोगकर्ता राहुल बैरवा, निर्मल तेली, कन्हैया लाल जटिया, सूरज राव, रितिक आदिवाल, सूरत सुथार आदि के सहयोग से कृष्ण जन्माष्टमी पर बड़ी धूमधाम के साथ रात्रि 12:00 बजे तक पूरा मोहल्ला जन्माष्टमी पर मगन हो गया।

Don`t copy text!