Invalid slider ID or alias.

1 लाख रूपयें के चोरी गये 07 मोबाईल सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

वीरधरा न्यूज़ । नीमच @ श्री भगत वर्मा

नीमच। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सुन्दर सिह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक  राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी थाना नीमच केंट अजय सारवान के नेतृत्व में पुलिस थाना नीमच केंट एवं सायबर सेल टीम द्वारा 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गये 01 लाख रूपयें मुल्य के 07 मोबाईल जप्त करने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस थाना नीमच केंट पर आवेदकों द्वारा चोरी गये मोबाईलों के संबंध में रिपोर्ट किये जाने पर थाना नीमच केंट पर अपराध क्रमांक 585/20 धारा 379 भादवि एवं अपराध क्रमांक 586/20 धारा 379 भादवि का पंजीबद्व कर विेवचना में लिया गया। चोरी गये मोबाईलों के संबंध में सायबर सेल के माध्यम से मोबाईलो के संबंध में जानकारी प्राप्त किये जाने पर चोरी गये मोबाईलों में से 03 मोबाईल में प्रयुक्त मोबाईल नम्बरों की जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए रहीम खान उर्फ कालु पिता आमान खान पठान उम्र 20 निवासी ईशाकाबाद, गरीब नवाज कालोनी नम्बाहेड़ा  राजस्थान, प्रदीप उर्फ लाला पिता सुरेशचंद्र तेली उम्र 23 वर्ष निवासी शास्त्री कालोनी आमलिया बावजी रोड जनता मैदान निम्बाहेड़ा  राजस्थान तथा अजय उर्फ टांट्या पिता शंकरलाल हरिजन उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम कनावटी नीमच को पकडा जाकर उनके कब्जे से चोरी गये 03 मोबाईल जप्त किये गये। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ करने पर उनके द्वारा 04 अन्य मोबाईल अलग अलग स्थानों से चोरी करना स्वीकार किया गया। गिरफ्तार तीनों आरोपियों से जप्त 01 लाख रूपयें मुल्य के 07 मोबाईलों का विवरण निम्नानुसार हैं –
1. ओप्पो 31 ए
2. सेमसंग एन्ड्राईड मोबाईल
3. रियलमी एनड्राईड मोबाईल
4. एमआई एनड्राईड मोबाईल
5. सेमसंग एनड्राईड मोबाईल
6. एमआई एनड्राईड मोबाईल
7. रेडमी एनड्राईड मोबाईल

सराहनीय कार्य – उक्त कार्यवाही मे थानाप्रभारी  नीमचकेंट श्री अजय सारवान , सउनि बीएल चौहान ,प्रआर.  नीरज प्रधान , प्रआर. कैलाश कुमरे, आर. राजमल पाटीदार, आर. राजु पाटील , आर. राजेश चैधरी सायबर सेल से आर. प्रदीप शिंदे, आर. प्रशांत जयंत, आर लाखनसिंह की महत्वपुर्ण भूमिका रही।

Don`t copy text!