वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@ श्री सत्यनारायण कुमावत।
चित्तौड़गढ़। शहर के बूंदी रोड स्थित रामद्वारा में संगीतमय श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ रामस्नेही संप्रदाय के संत दिग्विजय राम महाराज द्वारा मंगलवार से किया गया।
संगीतमय श्रीमदभागवत कथा का आयोजन 16 से 22 अगस्त तक किया जाएगा। इस दौरान संत दिग्विजय राम महाराज प्रातः 9:00 बजे से 12:30 बजे तक संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का वाचन करेंगे। कथा के प्रथम दिन दिग्विजयराम महाराज ने भागवत कथा का महत्व बताते हुए सुखदेव जी के जन्म की कथा बताई उन्होंने कलयुग में भवसागर को पार करने के लिए भागवत को एक सर्वश्रेष्ठ नौका बताया। इस दौरान 19 अगस्त को जन्माष्टमी व भगत राम महाराज की पुण्यतिथि पर समाधि पूजन का आयोजन भी होगा। संगीत में श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।