Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़-दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन का सांस्कर्तिक कार्यक्रम हम हे सुपर स्टार सम्पन्न।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तोडगढ़।अगस्त दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वाधान में एवं चित्तोडगढ़ जिला माहेश्वरी युवा संगठन के आतिथ्य में प्रादेशिक सांस्क्रतिक कार्यक्रम हम हे सुपर स्टार स्थानीय ओडीटोरियम में सम्पन्न हुआ। यह जानकारी देते हुए संगठन के प्रदेशअध्यक्ष प्रदीप लड्डा ने बताया की समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व सभापति रामपाल सोनी थे, अध्यक्षता युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार काल्या ने की कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष कैलाश कोठारी युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी पी नामधरानी, जुगल किशोर बिडला, सुरेश कचोलिया, राष्ट्रीय पर्यवेक्षक श्रीकांत दरगड, सुरेश झँवर, निम्बाहेड़ा पालिका अध्यक्ष सुभाष शारदा, महिला संगठन की प्रदेश अध्यक्ष कुंतल तोषनिवाल आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर युवा संगठन कार्यकताओ द्वारा कार्यक्रम के भामाशाहो महेश लड्डा, शरद सोनी, ललित शारदा, रविंद्र भूतडा,सोहन लाल पूँगलिया, पप्पू सोमानी, गोपाल मुँदडा पीयूष शारदा, गोपाल जाजु, रामप्रसाद मुँदडा, कैलाश मंत्री, अनिल सोमानी कैलाश भूतडा का उपरना ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।
संगठन के जिला अध्यक्ष लोकेश समदानी ने बताया की इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम के स्वागत अध्यक्ष उद्योगपती हरीश ईनाणी, पूर्व राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री सीए अर्जुन मुंदड़ा, संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीपी नामधरानी, प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप लड्ढा, जिला संरक्षक शेलेन्द्र झंवर, निवर्तमान संयुक्तमंत्री अनन्त समदानी ने भगवान महेश की तस्वीर पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
अपने उद्बोधन में पूर्व सभापति सोनी ने युवा संगठन के कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि युवा संगठन समाज की प्रतिभाओं को आगे लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए एवम इस प्रकार के कार्यक्रमो को ओर बड़ी भूमिका में आयोजित करे। युवा संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष काल्या ने चित्तौड़गढ़ युवा संगठन की भरपूर सराहना करते हुवे युवा संगठन के भावी कार्यक्रमों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में स्वागत उदबोधन प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप लड्ढा ने दिया जबकि कार्यक्रम की जानकारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीपी नामधरानी ने दी, पूर्व संयुक्तमंत्री अनंत समदानी ने अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया जबकि जिलाध्यक्ष लोकेश समदानी ने समस्त आयोजन हेतु आभार प्रदर्शन किया। पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नरोत्तम हेड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में भीलवाड़ा,चित्तौड़गढ़, राजसमन्द, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ के प्रतिभागियों ने भाग लिया और बताया कि यहां के विजेता रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
जिला महामंत्री पवन काबरा एवम सांस्कृतिक मंत्री ललित लड्ढा ने बताया कि वाद्ययंत्र प्रतियोगिता में सौम्य माहेश्वरी विजेता एवं रचित लड्ढा उपविजेता, एकलगान प्रतियोगिता के आयु वर्ग 7 से 13 वर्ष में सौम्य विजेता एवं हार्दिक माहेश्वरी उप विजेता, आयु वर्ग 14 से 22 वर्ष में अर्पि सोमानी विजेता एवं गुंजन तोषनीवाल उपविजेता, आयु वर्ग 22 से 40 वर्ष में साक्षी सोमानी विजेता एवं नेहा न्याती उपविजेता रही। इसी प्रकार एकल नृत्य प्रतियोगिता के आयु वर्ग 7 से 14 वर्ष में वेदान्त कोठारी विजेता एवं रेवा भंडारी उप विजेता,आयु वर्ग 14 से 22 वर्ष में आयुषी लड्ढा विजेता,रिदिमा काबरा उपविजेता,आयु वर्ग 22 से 40 वर्ष में भावना आगाल विजेता एवं पूजा न्याती उपविजेता रहे। समूह नृत्य प्रतियोगिता में चारवी तोषनीवाल ग्रुप विजेता एवं आयुषी बजाज ग्रुप उपविजेता रहे। दिव्यांग एकल प्रतियोगिता में पुरु पुंगलिया विजेता रहे। मिस्टर माहेश्वरी प्रतियोगिता में प्रतीक माहेश्वरी विजेता एवं हिमांशु चोखडा उपविजेता रहे। मिसेज माहेश्वरी प्रतियोगिता शवेता मंडोवरा विजेता एवं अर्चना चेचाणी उपविजेता रहे।
कार्यक्रम से जुड़े नितेश लड्डा ने बताया की समारोह को सफल बनाने में महिला संगठन जिलाअध्यक्ष कृष्णा समदानी, महामंत्री लीला आगाल, नगर अध्यक्ष जया तोषनिवाल, डिम्पल बिडला, रितु सोडानी, लोकेश सोमानी, लाविश मुँदड़ा, गोपाल काबरा, राजेश काकानी, गोपाल पोरवाल, प्रवीण लड्डा,विशाल सोनी, गोपाल तोषनिवाल,राकेश खटोड किशन जागेटिया, शरद झँवर,रवि कल, दीपक गदिया, देवकरन समदानी, दीपक आगाल, अखिलेश बसेर, बालकृष्ण सोनी, रमेश जागेटिया, महावीर सोमानी,मनीष मंडोवरा, जगदीश कोठारी,महेश चेचानी, शेलेंद्र समदानी, विकास गट्टानी, सुरेश सोडानी, सी पी न्याती, मिहिर भराडिया,महेश गदिया,रवि न्याती का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन भरत लड्डा एवं लीला आगाल ने किया कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में सत्य नारायण गग्गड,रमा पचीसिया, शिखा भदादा, रश्मि सक्सेना, दीपक ढीलिवाल, केके शर्मा, प्रकाश बीदावत संजू बलोत एवं परिधि भटनागर उपस्थित थे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार काल्या राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी पी नामधरानी प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप लड्डा ने जिला अध्यक्ष लोकेश समदानी एवं महामंत्री अंकित गट्टानी सहित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई।
समारोह में पूर्व महामंत्री राकेश जेथलिया, शिव प्रकाश मंत्री पूर्व जिला अध्यक्ष कैलाश तोषनिवाल, जानकी लाल भंडारी, भरत जागेटिया, पार्षद अनिल ईनानी,पार्षद मंजु मुँदड़ा सुरेश बांगड, शिव प्रकाश पोरवाल,अरविंद सोमानी, नरेंद्र भंडारी ,रविंद्र सोमानी, राजकुमार जेथलिया, गोपाल समदानी सुनिल गदिया ,विकास शारदा ,श्याम सुंदर तोतला, प्रमोद मालु सहित बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ जन महिलायें एवं युवा उपस्थित थे।

Don`t copy text!