वीरधरा न्यूज़। नीमच @ श्री भगत वर्मा
नीमच जिला कलेक्टर द्वारा दो व्यापारीयों पर रासूका की कार्रवाही करने के बाद भी जहरीला कलर चढ़ाने का गौरखधंधा शहर में जोरशोर से चल रहा है आज जिला खाद्य विभाग व जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाही करते हुवें कनावटी स्थित दशिल एग्रो के गेंहू के प्लांट से गोल्डन कलर चढ़ाने का भंडाफोड़ किया है
जानकारी के अनुसार दशिल एग्रो पर पिछले कई दिनों से गेंहू पर कलर चढ़ाने का काम चल रहा था जिसकी शिकायत जिला व खाद्य प्रशासन को थी जिसके बाद आज देर शाम ये छापमार कार्रवाही की गई जहां से करीब 30 किलों के 25 हजार गेंहू के कट्टे जप्त कियें साथ ही 50 किलों गोल्डन कलर भी मौके से जप्त किया है
बड़ी बात यह है कि शहर में पहले ये तो सूना था कि कंलौजी व धनियें पर कलर चढ़ाने का गौरखधंधा नीमच के दो नंबरी व्यापारी कर रहे है लेकिन अब गेंहू पर भी कलर चढ़ाने का मामला सामने आया है जो चैका देने वाला है क्योंकि सड़े गले गेंहू पर जहरीला गोल्डन कलर चढ़ा कर ये दो नंबरी व्यापारी चांदी काटने में लगे है