Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते पर चलें- जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल।

वीरधरा न्यूज़ चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार शांति एवं अहिंसा निदेशालय एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट संघ के संयोजन में 9 अगस्त की भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगाठ के उपलक्ष्य में सोमवार को शहर के सुभाष चौक पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देश पर आयोजित इस सर्वधर्म प्रार्थना सभा में वैदिक प्रार्थना, ताओ, जैन, बौद्ध, मुस्लिम, इसाई एवं सिख धर्म की प्रार्थना को शामिल किया गया। इस दौरान एकादश व्रत कथन, रघुपति राघव राजा राम गीत भी गाए गए। प्रार्थना सभा का वर्चुअली शुभारंभ जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नैतिक मूल्यों का अनुसरण करने को कहा। कार्यक्रम संयोजक डॉ. गोपाल सालवी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के द्वारा प्रतिपादित सर्वधर्म प्रार्थना सभा के महत्व पर प्रकाश डाला।
प्रार्थना सभा में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर की छात्राएं, राजकीय पुरुषार्थी उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र, मां साईं कृपा उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र- छात्राएं सहित राजस्थान राज्य स्काउट संघ के पदाधिकारी एवं छात्र मौजूद रहे। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, तहसीलदार शिव सिंह शेखावत, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार दशोरा, सहायक निदेशक राजेश्वर चौहान, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार गदिया, धर्मगुरु जॉन फादर अब्राहम, रणजीत लोठ, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सह-संयोजक कमलेश पोरवाल, ग्रामीण संयोजक नारायण लाल गुर्जर, महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेशक राजकुमारी खोरवाल, स्काउट सीईओ चंद्रेश कुमार श्रीवास्तव, राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शहर के प्राचार्य महेश कुमार नुवाल,,बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य प्रज्ञा जैन, व्याख्याता शांति लाल खटीक, भावना कंवर, कालिका ज्ञान केंद्र के निदेशक अखिलेश श्रीवास्तव, सत्यनारायण सोमानी, देवकीनंदन वैष्णव, जिला पेंशनर समाज के अध्यक्ष लक्ष्मीलाल दशोरा, भारतीय सांस्कृतिक निधि परिषद के सह-संयोजक मनीष मालीवाल, मुस्तफा अली बोहरा, स्काउट संघ के कैलाश चंद्र अहीर, चतर सिंह राजपूत, सत्यनारायण शर्मा, शीला दशोरा, रेखा कुमावत, सुनीता धाकड़ एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की असंख्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। प्रार्थना सभा का संचालन अखिलेश श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के आखिर में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक सहसंयोजक कमलेश पोरवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Don`t copy text!